त्रिपक्षीय वार्ता में सहमति बनने के बाद खनन कंपनी के खिलाफ आंदोलन स्थगित

राजमहल परियोजना प्रबंधन व दि झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के बीच त्रिपक्षीय वार्ता प्राइवेट कंपनी के कार्यालय में संपन्न हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 7:22 PM

प्रभावित गांवों का विकास करने व एचपीसी रेट से मजदूरी भुगतान करने का मिला आश्वासन प्रतिनिधि, बोआरीजोरराजमहल कोल परियोजना के अधीनस्थ हुर्रासी कोयला खनन क्षेत्र में कार्यरत प्राइवेट कंपनी मोंटे कार्लो के प्रबंधन राजमहल परियोजना प्रबंधन व दि झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के बीच त्रिपक्षीय वार्ता प्राइवेट कंपनी के कार्यालय में संपन्न हुई. इसमें सभी बिंदु पर गंभीरता से विचार किया गया. मजदूर यूनियन के द्वारा कंपनी प्रबंधन को छह सूत्री मांग-पत्र दिया गया था. सकारात्मक पहल नहीं करने पर 16 सितंबर से खनन बंद करने का अल्टीमेटम दिया था. इसी के आलोक में कंपनी प्रबंधन के द्वारा त्रिपक्षीय वार्ता की गयी. वार्ता में कंपनी प्रबंधन ने कहा कि यूनियन के सभी मांगों को कंपनी गंभीरतापूर्वक विचार कर लागू करेगी. उन्होंने कहा कि कंपनी के सीएसआर फंड से प्रभावित गांवों के विकास का किया जायेगा. कंपनी में मजदूर को एचपीसी रेट से मजदूरी का भुगतान किया जायेगा, कंपनी के नियम के अनुसार सभी मजदूर को बोनस व एरियर दी जायेगी. मजदूर के पे स्लिप में जो भी त्रुटि है, उसे दूर किया जायेगा. एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. कंपनी में अधिक से अधिक स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जायेगा. वार्ता में सकारात्मक पहल होने पर यूनियन के द्वारा आंदोलन को स्थगित किया गया. मौके पर परियोजना के पदाधिकारी विजय कुमार, पीएस धर, अपूर्व, विघ्नेश्वर महतो, संतलाल लोहार, प्रदीप कुमार, संदीप कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version