बूथ जीत की बनायें रणनीति, राज्य सरकार की नाकामी से ग्रामीणों को करायें अवगत

भाजपा की जिला कार्यसमिति की बैठक संगठन मजबूती पर जोर, बोले पूर्व प्रदेश अध्यक्ष

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 11:17 PM
an image

गोड्डा. भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा की अध्यक्षता में प्रथम जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गयी. सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. वंदे मातरम गीत गाकर कार्यसमिति की शुरुआत की गयी. इसमें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान को भी पहुचंने का कार्यक्रम था. हालांकि वे उपस्थित नहीं हो पाये, उन्होंने वीसी के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. जिला कार्यसमिति में मंचासीन प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ लुईस मरांडी, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक भगत, प्रदेश प्रवक्ता सह विधायक अमित मंडल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विधायक ताला मरांडी, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री सह पोड़ैयाहाट विधानसभा के प्रभारी बजरंगी यादव, गोड्डा विधानसभा प्रभारी हरिमोहन मिश्रा, महागामा विधानसभा के प्रभारी सह पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश झा , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनीता सोरेन, किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य परिणीता झा, दोनों जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी चौबे और राजेश टेकरीवाल जी थे. मंच संचालन जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी चौबे ने किया. धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री राजेश टेकरीवाल ने किया. जिला कार्यसमिति के बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी ने संगठन को मजबूत करने के संदर्भ में जरूरी सुझाव दिया. कहा कुछ साधन और संसाधनों के अभाव में पार्टी के कार्यकर्ता दिल से चाहते हुए भी संगठन का कार्य नहीं कर पाते हैं. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव में हर बूथ पर जीत की रणनीति बनायें. गांवों में जाकर राज्य सरकार की नाकामी से अवगत करायें. महागामा के पूर्व विधायक अशोक भगत ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं को अपने विपक्षी और दूसरे राजनीतिक दल से संबंध रखने वाले लोगों के साथ मित्रता पूर्ण व्यवहार करके अपनी पार्टी की ओर आकृष्ट किया जा सकता है. इसके और पार्टी के लोगों को ध्यान देने की आवश्यकता है. विधायक अमित मंडल ने हेमंत सोरेन के ऊपर निशान चाहते हुए कहा कि जिस प्रकार हेमंत सोरेन की सरकार ने भाजपा के युवा आक्रोश रैली को रोकने का कार्य किया. इससे प्रतीत होता है कि राज्य के युवाओं, किसान बेरोजगार और महिलाओं को ठगने का काम किया. पूर्व मंत्री श्रीमती लुइस मरांडी ने बूथ और शक्ति केंद्र को फोकस करते हुए कहा कि बूथ जीतो चुनाव जीतो पर बात की. बैठक में जिला उपाध्यक्ष अजय साह, लक्ष्मी चक्रवर्ती, मीडिया प्रभारी बिमंत साह, जिला मंत्री नीतीश सिंह, महिला जिलाध्यक्ष रिंकी देवी, किसान सभी मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version