Loading election data...

आपराधिक गतिविधि व शराब तस्करी पर रोक लगाने की बनी रणनीति

बौंसी के मंदार भवन में गोड्डा व बांका पुलिस की हुई संयुक्त बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | April 8, 2024 11:44 PM

गोड्डा. लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के बौंसी मंदार भवन में गोड्डा व बांका की पुलिस की संयुक्त बैठक सोमवार को हुई. बैठक में झारखंड-बिहार सीमा से सटे पुलिस पदाधिकारियों को बुलाया गया था. इसमें गोड्डा एसडीपीओ जेपीएन चौधरी, पथरगामा के सर्किल इंस्पेक्टर बीके चौधरी, पोड़ैयाहाट, मोतिया ओपी, पथरगामा व बसंतराय के थाना प्रभारी शामिल थे. बांका जिले के बौंसी एसडीपीओ, धौरैया थाना प्रभारी, बौंसी थाना प्रभारी, पंजवारा आदि के पुलिस पदाधिकारी शामिल थो. लोस चुनाव को लेकर आपराधिक गतिविधि व शराब तस्करी पर रोक लगाने को लेकर रणनीति तैयार की गयी. पुलिस पदाधिकारियों के बीच आपराधिक गतिविधियों के आदान-प्रदान को लेकर भी चर्चा की गयी. इसमें जोर दिया गया कि दोनों एक-दूसरे के राज्य की सूचना-अदान प्रदान करेंगे. ताकि लोस चुनाव में होने वाले परेशानियों से निबटा जा सके. मादक द्रव्यों के परिवहन पर भी रोक लगाने को कहा गया. जिसमें देशी अथवा विदेशी शराब के कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. बताया कि अवैध शराब ले जाने की गतिविधि काफी बढ़ गयी है. इस पर आसूचना संकलित करते हुए दोनों राज्यों की पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से ठोस कार्रवाई करने को कहा गया. चुनाव के दिन दोनों राज्यों सीमा सील करने व कडा पहरा बैठाने पर भी चर्चा की गयी. इस दौरान पड़ोसी राज्य में छिपे अपराधियों का लिस्ट भी साझा किया गया . एक-दूसरे के साथ बैठक कर सहमति बनायी गयी.

Next Article

Exit mobile version