जनता से संवाद व आपसी समन्वय बनाकर रखे पुलिस : एसडीपीओ

महागामा में अपराध गोष्ठी की बैठक डायल 112 के प्रचार-प्रसार पर दिया गया जोर

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 11:38 PM

एसडीपीओ कार्यालय महागामा में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अनुमंडल थाना क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. इस दौरान एसडीपीओ ने थाना वार समीक्षा कर कई दिशा निर्देश दिये. पुलिस पदाधिकारियों को कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए अपने क्षेत्र की जनता से संवाद व आपसी समन्वय बना कर रखें, ताकि जनता को सुरक्षा का एहसास हो. एसडीपीओ ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पुलिस पदाधिकारियों के बीच समीक्षा करते हुए कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में झारखंड-बिहार सीमा थाना क्षेत्र में विशेष चौकसी रखते हुए अपराध, अवैध कारोबार कोयला, शराब की तस्करी, मादक पदार्थ जैसे गोरख धंधे पर विशेष निगरानी रखें. चेक पोस्ट पर सघन वाहन जांच जारी रखें. नियमित रूप से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करें. क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं को लेकर संबंधित थाना प्रभारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कई दिशा निर्देश दिये गये. एसडीपीओ ने महिला सुरक्षा को लेकर कहा कि डायल ट्रोल फ्री न 112 के बारे में स्कूली छात्राओं को जागरूक करें. साथ ही टोटो, ऑटो आदि सार्वजनिक जगहों पर महिला सुरक्षा को लेकर पैंपलेट चिपकाने का निर्देश दिया गया. जिसमें संबंधित थाना का नंबर, कंट्रोल रूम का नंबर के साथ क्यूआर कोड रहेगा. इससे महिलाएं आसानी से अपना शिकायत दर्ज कर सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version