फाइलेरिया उन्मूलन के लिए एकजुटता के साथ करना होगा कार्य : प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी

सभागार भवन में एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 10:57 PM
an image

बोआरीजोर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार भवन में एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार किस्कू ने की. उन्होंने कहा कि आगामी 10 अगस्त को एमडीए का शुभारंभ होगा. इसका मुख्य उद्देश्य है कि देश को फाइलेरिया मुक्त बनाना है. इस कार्यक्रम के तहत दो वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को फाइलेरिया की दवा खिलानी है. 10 अगस्त को प्रखंड के सभी गांव में बूथ बनाकर दवा खिलायी जाएगी एवं 11 से 25 अगस्त तक घर-घर जाकर दवा खिलायी जाएगी. चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि गर्भवती महिला व गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को दवा नहीं खिलाया जाएगा. उन्होंने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण से अपील करते हुए कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी लोग अपना सहयोग दें, ताकि प्रखंड को फाइलेरिया मुक्त बनाया जा सके. मौके पर मोहम्मद असद मदनी, मोहम्मद शाहिद जफर, लवलेश झा, मनोज गुप्ता, मुकेश तुरी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version