दो दिनों के अंदर फॉर्म एंट्री फॉर्म भरें बीएलओ : बीडीओ

बीएलओ व बीएलओ सुपरवाइजर की बैठक आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 11:38 PM

महागामा प्रखंड कार्यालय सभागार में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ सोनाराम हांसदा की अध्यक्षता में बीएलओ व बीएलओ सुपरवाइजर की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बीडीओ ने जीरो एंट्री करने वाले बूथ के बीएलओ को 2 दिनों के अंदर फॉर्म एंट्री करने का निर्देश दिया. इसके अलावा सभी बीएलओ को प्रत्येक घर जाकर सर्वे कार्य में तेजी लाने एवं बीएलओ एप से ही ब्लैक और वाइट फोटो, मृत, शिफ्टेड मतदाताओं का सर्वे करने का निर्देश दिया गया. बैठक में सभी बीएलओ को एक जुलाई को अहर्ता तिथि मानते हुए छूटे हुए मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए बताया गया. इसके अलावा सभी बीएलओ और सुपर बीएलओ को मृत मतदाता के मामले में ऑनलाइन के दौरान एनेक्सचर 6 अपलोड के लिए निर्देश दिया गया. शिफ्टेड रिपिटेड मतदाता के चेकलिस्ट साथ एनेक्सर लगाने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर बीपीआरओ आलोक कुमार, सदानंद सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version