डीसी जिशान कमर की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर निर्वाची पदाधिकारियों के 16- पोड़ैयाहाट, 17-गोड्डा एवं 18-महागामा के साथ निर्वाचक नामावली से संबंधित बैठक की. डीसी ने आसन्न विधानसभा चुनाव में चुनाव कार्य को सुचारु रूप से संचालित करने को लेकर सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी को उनके कार्य एवं दायित्व से अवगत कराया. सभी निर्वाची एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी को आपस में कोऑर्डिनेशन स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया गया. बैठक के दौरान इलेक्टोरल रोल से संबंधित मतदाता हेल्पलाइन एप के माध्यम से नाम ढूढने, ऑनलाइन प्रारूप करने, ऑनलाइन शिकायत करने सहित निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया की जानकारियां प्रदान की गयी. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ बैद्यनाथ उरांव, महागामा आलोक वरण केसरी, निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता रितेश जयसवाल, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है