सेवा भावना से काम करें पुलिस कर्मी : पुलिस निरीक्षक

सुंदरपहाड़ी में सहकर्मी पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों के साथ की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 11:43 PM

गोड्डा के एसपी नाथू सिंह मीणा के निर्देश पर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक मधुसूदन मोदक ने सोमवार को सुंदरपहाड़ी थाना परिसर में अपने सहकर्मी पुलिस पदाधिकारियों व पुलिसकर्मियों के साथ बैठक किया. बैठक में थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने बताते हुए कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी एक ही परिवार के सदस्य हैं. इसलिए सबों को टीम भावना के साथ काम करनी चाहिये. कहा कि जितनी जिम्मेवारी थाना के प्रति उनकी है, उतनी ही सबों की है. उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में अपने आप को अनुशासित व संयम रखें. ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे कि आपकी और पुलिस की छवि धूमिल हो. उन्होंने आगे कहा कि वरीय पदाधिकारियों के आदेश के पश्चात ही किसी कार्य को निष्पादन करना है. श्री मोदक ने पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को यह निर्देश दिया कि उनका पहला लक्ष्य सेवा है. इसलिए जन-सामान्य के साथ मित्रवत व्यवहार करनी चाहिए तथा बुजुर्गों, महिलाओ व आमजनों के सम्मान को ध्यान में रखते हुए कार्यों को निष्पादित करना चाहिए. इस बैठक में पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा, साहिबा मुर्मू, बैतएल लकड़ा तथा थाना के पुलिस बल व आइआरबी के जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version