सदर एसडीपीओ कार्यालय में गुरुवार को जिले के विभिन्न स्कूलों के संचालकों के साथ बैठक का आयोजन पुलिस प्रशासन की ओर से किया गया. बैठक सदर एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी की अध्यक्षता में बुलायी गयी थी, जिसमें इंस्पेक्टर मधुसुदन मोदक व नगर थानेदार दिनेश महली थे. बैठक् में मुख्य रूप से लगातार शहरी क्षेत्र में बढ़ रही ट्रैफिक जाम की समस्या, स्कूली बच्चों में बढ़ रही नशाखोरी की समस्या व स्कूली बच्चियों के साथ छेड़खानी आदि को लेकर स्कूल के प्रबंधन से इन विषयों पर चर्चा की गयी. एसडीपीओ ने स्कूलों के संचालकों को बताया कि वे अपने यहां स्कूली बच्चों को जो विशेषकर टीनएज के हैं, को ट्रैफिक नियमों को समझाने को कहा, ताकि इस समस्या से निजात दिलायी जा सके. साथ ही बच्चों को यह बताने को कहा गया कि वे अपने अभिभावक व स्वयं भी हेलमेट आदि पहनकर बाइक चलायें और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें. इससे सभी लोग सुरक्षित रहेंगे और दुर्घटना में कम क्षति होगी. बताया कि इसको लेकर जल्द ही एक कैंपेन भी चलाया जाएगा. इसके अलावा स्कूली व कॉलेज के छात्रों के बीच ब्राउन सुगर आदि की नशाखोरी को लेकर भी लगातार कैंपेन कर समझाने को कहा गया. बताया कि पुलिस भी स्कूल में जाकर इस बाबत जागरूक करेगी. पुलिस बिल्कुल एक्शन लेकर काम करेगी. इस दौरान ज्ञान स्थली, भारत भारती, संत थॉमस, नव प्रभात, जेपी होली, मधु स्थली, डॉन बास्को सहित शहर के विभिन्न स्कूलों के संचालकों को बैठक में पुलिस प्रशासन की ओर से बुलाया गया था. सबों को एसडीपीओ ने पुलिस पदाधिकारी का नंबर भी दिया, ताकि किसी प्रकार की दिक्कत होने पर पुलिस को सूचित कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है