सावन की पहली सोमवारी पर श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना

सुख-समृद्धि के लिए विभिन्न मंदिरों में महिला आयोग की सदस्य ने टेका माथा

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 11:16 PM

सावन की पहली सोमवारी पर प्रखंड क्षेत्र के श्रद्धालु भक्तजनों ने भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की. क्षेत्र के शिव मंदिरों में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने उपवास रखकर बाबा भोलेनाथ का दर्शन किया व देवाधि देव भगवान शिव की पूजा अर्चना की. बता दें कि क्षेत्र के धमसांईं शिव मंदिर में पंडित अंबुज कुमार मिश्रा की अगुआई में भक्तों ने जलार्पण किया. पहली सोमवारी पर क्षेत्र के महादेवकित्ता प्राचीन शिव मंदिर, सुंदर नदी स्थित शिवमंदिर, बाबूपुर शिव मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों का दर्शन कर श्रद्धालु भक्तजनों ने भगवान भोलेनाथ से मंगल कामना की. महागामा प्रतिनिधि के अनुसार महागामा के साथ ही ऊर्जानगर, केंचुआ नहर चौक, महादेव बथान, नीलांबर, बेलटिकरी, नया नगर सहित सभी शिव मंदिरों में पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही. सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कहलगांव स्थित उत्तर वाहिनी गंगा से पवित्र जल लाकर भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक किया. सोमवारी पर युवतियों व महिलाओं ने उपवास रहकर मनोवांछित फल पाने के लिए भगवान शिव की आराधना की. पंडित सतीश झा ने बताया कि इस बार सावन माह बेहद खास है, क्योंकि सावन का पहला दिन और अंतिम दिन भी सोमवार है. बोआरीजोर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के ललमटिया शिव मंदिर, लौहंडिया बाजार शिव मंदिर, बोआरीजोर शिव मंदिर, श्रीपुर बाजार शिवमंदिर, राजाभिठा शिव मंदिर, केरो बाजार शिवमंदिर में सावन महीने के पहले सोमवार के अवसर पर पूजा अर्चना के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. पंडित अंकेश उपाध्याय ने बताया कि सावन महीना अत्यंत पवित्र महीना होता है. भगवान भोलेनाथ इस महीना में मंदिरों में निवास करते हैं तथा सच्चे मन से जो भी भक्त पूजा करते हैं. उन्हें मनवांछित फल की प्राप्ति होती है. मेहरमा प्रतिनिधि के अनुसार श्रावण मास सोमवार से शुरू हो गयी है. जहां सोमवार से श्रावण मास शुरू हुआ है. श्रावण मास की पहली सोमवारी पर प्रखंड क्षेत्र के मेहरमा मंदिर, पिरोजपुर मंदिर, सिंघाड़ी मंदिर, बाजितपुर मंदिर, बौरमा मंदिर, बलबड्डा मंदिर, अमौर मंदिर, मधुरा मंदिर, ढोढ़ा मंदिर सहित प्रखंड क्षेत्र के सभी मंदिर में भगवान शिव के भजन से भक्तिमय था. ठाकुरगंगटी प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के भूमफोड़नाथ महादेव शिव मंदिर बस्ता में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब सावन के पावन महीने के प्रवेश होते ही चारो ओर भोलेनाथ के जयकारे से शिवालय गूंज उठा. इधर क्षेत्र के चपरी, महुआरा, मोरडीहा, माल मंडरो, भगैया सहित शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना को लेकर भीड़ थी. इधर थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने को लेकर चौकीदार के साथ-साथ पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. हनवारा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के हनवारा एवं गढ़ी नयानगर, विशवाखनी स्थित शिवालयों में दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा. इसी क्रम में पहली सोमवारी पर हनवारा स्थित शिव मंदिर की मनमोहक सजावट की गयी थी. पोड़ैयाहाट प्रतिनिधि के अनुसार सावन महीने की पहली सोमवारी सुबह से हो रही बारिश के बीच पोड़ैयाहाट व आसपास क्षेत्र के शिवालयों में जलाभिषेक व पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालु पहुंचे. प्रखंड के प्रसिद्ध ऐतिहासिक सिंघेश्वरनाथ मंदिर में सुबह से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. चीर नदी स्थित गुड़महेश्वर धाम, पूर्वी क्षेत्र के महड़ी मंदिर काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की. इस अवसर पर शिवालयों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था. महिला आयोग की सदस्य सह दिवंगत पूर्व विधायक प्रशांत कुमार की पत्नी ममता कुमारी अपने परिवार के संग विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में जाकर माथा टेका और क्षेत्र की जनता की सुख-समृद्धि की कामना की. उनके साथ पूर्व विधायक के पुत्र शुभम स्नेही, प्रणव मंडल आदि मौजूद थे. उन्होंने क्षेत्र के पूजा-अर्चना करने हेतु सिंघेश्वर मंदिर, सिंहवाहिनी मंदिर, शुमेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे. साथ ही में लोमहड़वा, बंदरा, मोतीहारा, कोठिया और अन्य जगहों पर पहुंच कर क्षेत्र के समर्थकों से भेंट मुलाकात की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version