सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत परियोजना कर्मी को किया गया जागरुक

परियोजना के महाप्रबंधक प्रभारी एएन नायक के कुशल नेतृत्व में इसीएल मुख्यालय के सदस्यों ने की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 11:41 PM

राजमहल कोल परियोजना के ऊर्जानगर राजमहल हाउस में सतर्कता जागरूकता अभियान मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित वरीय प्रबंधक कार्मिक राहुल कुमार मंडल ने कहा कि परियोजना के महाप्रबंधक प्रभारी एएन नायक के कुशल नेतृत्व में इसीएल मुख्यालय के सदस्यों द्वारा बैठक का आयोजन किया गया. इसमें रविवार विकास, हाजिरी चेक, सेंट्रलाइज्ड पेरोल, कर्मी का विकास, स्थानांतरण नियम, पीएफ व पेंशन संबंधित नियमों के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया. उन्होंने कहा कि इन सभी कार्यों को सही तरह से आकलन करना आवश्यक है. एसओपी के तहत उपयोगकर्ता विभाग को संवेदनशील बनाना है. उन्होंने कहा कि इन सभी विभाग में कार्य करने वाले कर्मी को संवेदनशील रूप से कार्य करना है, ताकि विभाग में कोई भी कार्य में त्रुटि नहीं रहे. मौके पर क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक संदेश बडाडे, कार्मिक प्रबंधक प्रणव कुमार, विजय कुमार, अभयानंद, शिबू सोरेन आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version