गोड्डा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से सदस्यता अभियान को लेकर बैठक आयोजित की गयी. चैंबर कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान सदस्यता अभियान आरंभ करने पर जोर देते हुए बताया गया कि नया सदस्यता अभियान शुरू किया गया है, जिसमें व्यापारियों को जोड़ा जायेगा. सदस्यता शुल्क 2100 रुपये तय किया गया है, जबकि सदस्यों के नवीनीकरण के लिए भी 1100 रुपये शुल्क का निर्धारण किया गया है. सदस्यता फॉर्म शहर के तीन स्थानों में मुख्य रूप से हीरालाल मंडल की दुकान (हटिया चौक), विकास औषधालय (मेन रोड), सैमसंग सर्विस सेंटर (आसनबनी चौक) निर्धारित है. यह जानकारी बैठक करते हुए चैंबर अध्यक्ष प्रीतम गाडिया, सचिव मोहम्मद कमरान, उपसचिव मोहम्मद मेहताब और उपसचिव विकास टेकरीवाल ने संयुक्त रूप से दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है