समाज में महिलाओं की भागीदारी को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन
समाज में महिला और पुरुष को एक समान होने की आवश्यकता
पोड़ैयाहाट प्रखंड के दीपना व कैराडीह गांव में ग्राम सभा व महिलाओं की भागीदारी, लिंग समानता और पानी की समस्या के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए नाटक मंडली द्वारा नुक्कड़ नाटक किया गया. नाटक में ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त किये. लोगों का कहना है कि आज के दिनों में समाज में महिला और पुरुष को एक समान होने की आवश्यकता है. समुदाय के प्रत्येक कार्य में महिला की भागीदारी होना चाहिए. साथ ही पानी की प्रति लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है. गांव स्तर पर जागरूकता हेतु नाटक एक अच्छी पहल है. नाटक मंडली के साथ प्रदान संस्था के थीमेटिक एक्सपर्ट सुशांत कुमार व डिस्ट्रिक्ट वॉलेंटियर देवानंद द्वारा ग्रामीणों को इकट्ठा करने तथा नाटक का उद्देश्य बताने में मदद कर रहे हैं. यह नाटक कुल 16 गांवों में किया जाना है, ताकि ग्रामीण पानी, महिला की भागीदारी और जेंडर समानता के प्रति जागरूक हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है