गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट प्रखंड के विभिन्न गांवों में भाजपा के वरीय नेता सह सांसद के भाई संतोष दुबे ने जोरदार जनसंपर्क चलाया. इस दौरान एसटी मोर्चा के नेता सुशील टुडू मुख्य रूप से मौजूद थे. दौरान श्री दुबे ने प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के मुर्गाबनी गांव में अभियान के तहत लोगों से संपर्क कर गोड्डा के विकास व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गये विकास कार्यों को गिनाया. श्री दुबे ने कहा कि गोड्डा लोक सभा में विकास के इतने कार्य हुए हैं कि जनता खुद इस बात से वाकिफ है. उनके द्वारा सड़क के साथ-साथ सिंचाई व स्वास्थ्य तथा शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास किया गया है. कार्यक्रम के दौरान मुर्गाबनी गांव के दर्जनों युवाओं को भाजपा का पट्टा पहनाकर श्री दुबे व सुशील टुडू ने पार्टी में शामिल किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है