विद्यालय में साफ-सफाई के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर दें ध्यान : ऑडिटर

विद्यालय में कोयले से बन रहा मध्याह्न भोजन, सुधार करने को कहा

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 11:42 PM

बोआरीजोर प्रखंड संसाधन केंद्र में सामाजिक अंकेक्षण का प्रखंड जनसुनवाई का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रमुख जसिनता हेंब्रम ने की. सामाजिक अंकेक्षक रामजीवन अरहरी ने प्रखंड के 10 विद्यालयों का अंकेक्षण किया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय (साबेजोर), उत्क्रमित मध्य विद्यालय (तिलयबेरा), उत्क्रमित मध्य विद्यालय (बारिडीह), प्राथमिक विद्यालय (जोलो), प्राथमिक विद्यालय (लौहंडिया बाजार), कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय (पहाड़पुर), उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय (छोटा भोराय), उत्क्रमित उच्च विद्यालय (श्रीपुर बाजार), प्राथमिक विद्यालय (बड़ा श्रीपुर), प्राथमिक विद्यालय (बीएमसी मकतब श्रीपुर) का अंकेक्षण करते हुए ऑडिटर ने कहा कि विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति पर शिक्षकों को ध्यान देना चाहिए. सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने का कार्य करें एवं विद्यालय के साफ सफाई पर ध्यान दें तथा शौचालय छात्रवृत्ति वितरण पोशाक वितरण मध्यान भोजन के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली. इसमें सुधार करने का निर्देश दिया. शिक्षक के पास निरीक्षण पंजी नहीं रहने पर नाराजगी जतायी. कैश बुक वाउचर एवं पासबुक का भी बारीकी से जांच की. ऑडिटर ने कहा कि विद्यालय में कोयला द्वारा मध्याह्न भोजन बनाया जा रहा है. इस पर सुधार किये जाने को कहा गया. मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बाहा शांति मरांडी, बीपीओ रमेश कुमार, जीपीएस किशोर झा, शिक्षक नितलाल सोरेन, रेखा देवी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version