अलग-अलग सडक दुर्घटनाओं में दो की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने तीन घंटे किया सड़क जाम

सुंदरपहाड़ी में बोलेरो की चपेट में आने से अधेड़ व पोड़ैयाहाट में वृद्ध की गयी जान

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 11:40 PM
an image

गोड्डा जिले में अलग-अलग सडक दुर्घटनाओं में दो की मौत हो गयी है. एक मौत की घटना गोड्डा सुंदरपहाड़ी मार्ग पर दलदली के समीप हुई है, जबकि दूसरी घटना गोड्डा-पोड़ैयाहाट मुख्य मार्ग पर सुग्गाबथान के समीप हुआ है. दोनों दुर्घटनाओं में दोनों की जान चली गयी है. गोड्डा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दलदली गांव निवासी बब्लू मरांडी (55 वर्ष) की मौत गुरुवार की सुबह अज्ञात बोलेरो की चपेट में आने से हो गयी. मृतक बब्लू मरांडी का दायां पैर बुरी तरह हादसे में कुचल गया था. घटना तकरीबन पांच बजे सुबह की बतायी जाती है. गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया था. लेकिन परिजनों ने भागलपुर ले जाने के बजाय निजी अस्पताल पहुंचा दिया. इस बीच अधेड़ की जान चली गयी. मौत हो जाने के बाद मृतक को सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल में पुलिस द्वारा पंचनामा किये जाने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने इस मामले में मृतक के परिजनों का बयान दर्ज करके कार्रवाई कर रही है. वहीं पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के गोड्डा एनएच 133 सुग्गा बथान के समीप बाइक व 407 पिकअप में टक्कर होने से बाइक सवार मार्टिन किस्कू ग्राम सुग्गा बथान (85 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना एक बजे दिन की है. बताया जाता है कि बाइक सवार गोड्डा से अपने घर सुग्गा बथान आ रहे थे. इसी बीच पीछे से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया, जिसके बाद वृद्ध गिर पड़े. परिजनों द्वारा सीएचसी पोड़ैयाहाट ले जाया गया, जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गयी. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर तीन घंटे सड़क जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू व थाना प्रभारी विनय कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों, परिजनों से वार्ता के बाद जाम हटाया गया. भाजपा नेता सुशील टुडू ने प्रशासन से मांग किया है कि परिजनों को अविलंब मुआवजा मिलनी चाहिये.

क्या कहते थाना प्रभारी.

सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और जाम हटाया 407 पिकअप को जप्त किया हैं. चालक एवं खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है .

विनय कुमार, थाना प्रभारी, पोड़ैयाहाटB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version