Loading election data...

जिले के किसानों का धान अब नहीं जायेगा देवघर : कृषि मंत्री

मेहरमा में राइस मिल का मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने किया शिलान्यास

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 11:07 PM

सूबे की कृषि ,पशुपालन सहकारिता मंत्री सह महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने ढोढ़ा पंचायत के गोवर्धनपुर में बनने वाले राइस मील का शिलान्यास भूमि पूजन कर किया. शिलान्यास के दौरान देवघर से आए पांच पंडित मुख्य आचार्य सत्यम कुमार पांडेय व सहयोगी पवन पांडेय, संतोष पांडेय, आदित्य पांडेय व नंदकिशोर पांडेय ने विधि विधान से पूजा अर्चना कराया. शिलान्यास के दौरान आये लोगों को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित में लगातार कार्य कर रही है. अब महागामा अनुमंडल के अलावे अन्य प्रखंड के किसानों के धान का चावल देवघर में तैयार न होकर मेहरमा में तैयार किया जाएगा. इससे न सिर्फ किसानों के धान का उचित मूल्य मिलता रहेगा, बल्कि किसान अब गांव घर के व्यापारी को कम दाम पर धान न देकर सीधा राइस मील में उचित और अच्छे मूल्य पर धान की बिक्री कर सकेंगे. बताया कि इस राइस मील में भी मजदूरों को भी रोजगार मिल सकेगा. कृषि मंत्री ने बताया कि गोड्डा जिला खेती के मामले में अव्वल माना जाता है. मगर किसानों को उचित साधन व उचित दाम नहीं मिलने के कारण यहां के किसान काफी चिंतित रहते हैं. इस योजना को लाने से अब किसान अच्छी दाम ले सकेंगे. कृषि मंत्री ने बताया कि जल्द ही मेहरमा में कोल्ड स्टोरेज खोलने की बात चल रही है, जो बहुत जल्द धरातल पर दिखेगा और मेहरमा के किसान सब्जी को कोल्ड स्टोरेज में रखकर सब्जी से अच्छा मुनाफा कमाएंगे. कृषि मंत्री ने बताया कि यह राइस मील के लिए सरकार द्वारा तीन एकड़ जमीन दी गयी है. महागामा राइस मील प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाएगा. इस मील में प्रत्येक घंटे पांच मैट्रिक टन और प्रत्येक दिन 80 मैट्रिक टन चावल तैयार होगा. बताया कि पांच से छह करोड़ की लागत से राइस मील बनेगा. मौके पर शशांक शेखर सिन्हा, अरबिंद झा, पवन मिश्रा, पवन मंडल, टबलु सिंह, धर्मेंद्र कुमार, बमबम सिंह उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version