गोड्डा जिले के बसंतराय के एक गांव में 31 मार्च को मिले नाबालिग लड़की के शव मामले का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. इस हत्याकांड को किसी और ने नहीं, बल्कि मौसेरे भाई ने ही अंजाम दिया था. घटना रिश्ते को शर्मसार करने वाला है. मौसेरे भाई ने अपने दोस्त के साथ मिलकर नाबालिग की गला दबाकर हत्या कर दी थी. इसके बाद हत्यारोपी पुन: घर में आकर सो गये. सुबह इस बात की किसी को भनक तक नहीं लगी. मंगलवार की सुबह हत्याकांड का खुलासा गोड्डा पुलिस ने किया. एसडीपीओ जेपीएन चौधरी ने कांड का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक नाबालिग की हत्या मौसेरे भाई ने की है. आरोपी सुमित कुमार उर्फ सनी कुमार ने अपने दोस्त नीतीश कुमार के साथ मिलकर 29 मार्च की रात को मृतक के घर पहुंचा. इस बीच देर रात तक मौसेरा भाई सहित हत्यारा दोस्त नीतीश ने शराब व मांस आदि का सेवन किया. देर रात होने पर हत्यारोपियों की नियत खराब हो गयी. दोनों ने नाबालिग लड़की को खलिहान में बुलाया और जबरदस्ती करने का प्रयास किया. इस बीच मृतक लड़की चिल्लाने लगी. इस अपराध से बचने के लिए दोनों ने गला दबाकर हत्या कर दी और शव को छिपाने के लिए पुआल आदि से ढंक दिया. इतना ही नहीं, घटना के बाद दोनों हत्यारोपी अपने घर में आकर सो गये, ताकि किसी को इसकी भनक नहीं लगी. साथ ही सुबह दोनों मृतक के घर से भी भाग निकले. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को गहन अनुसंधान के क्रम में पता चला कि हत्यारोपी दो की संख्या में थे. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दोनों हत्यारोपी लड़की को फुसलाकर खलियान की तरफ ले गये थे. थोड़ी देर में सिर्फ दोनों युवक ही वापस लौटे, लेकिन लड़की नहीं लौटी. इस पर पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि एक मौसेरा भाई तथा दूसरा दोस्त है. दोनों घटना की रात को आया था. उसी रात से बेटी गायब थी. इसके बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ कर पूछताछ किया. इसके बाद दोनों ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. पुलिस ने मंगलवार को दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
दुष्कर्म के प्रयास में असफल होने पर गला दबाकर बहन को उतारा मौत के घाट, 31 मार्च को मिला था शव
-नाबालिग हत्याकांड का खुलासा, मौसेरे भाई ने रिश्ते को किया शर्मसार, दोस्त के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement