महागामा के संत थॉमस स्कूल में छात्र नेता का कराया गया शपथ ग्रहण

खेलकूद में बेहतर प्रर्दशन करने वाले को विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने किया सम्मानित

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 10:51 PM

गोड्डा जिले के गोविंदपुर स्थित संत थामस स्कूल के प्रांगण में सत्र 2024 -25 के लिए छात्र नेता एवं अनुशासन समिति के लिए चयनित बच्चों को विधायक दीपिका पांडे सिंह की ओर से कमर बंध एवं पहचान पत्र देकर शपथ दिलायी गयी. अपने संबोधन में श्रीमती सिंह ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं. पढ़ाई के साथ-साथ अनुशासन में रहना आवश्यक है. जो बच्चे अनुशासन में रहते हैं, वह सफल भी होते हैं. विद्यालय की ओर से अनुशासन का भी पालन कराया जाता है. अनुशासन समिति के सदस्य का चयन काफी सराहनीय कार्य है. स्कूल के समय से ही बच्चों में नेतृत्व करने की क्षमता बढ़ती है. स्कूल जीवन को याद करते हुए श्रीमती पांडेय ने कहा कि बच्चों का मन निश्छल होता है. उन्होंने स्कूल जीवन से ही नेतृत्व करने की क्षमता विकसित किया. बच्चों को मन लगाकर पढ़ने के साथ-साथ खेलकूद में अपनी प्रतिभा निखारने पर बल दिया. कहा कि पढ़ लिखकर अपने भविष्य को संवारने का काम करें तथा देश का अच्छा नागरिक बनकर नाम रोशन करें. बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा लक्ष्य बनाकर मेहनत से पढ़ाई करें. सफलता अवश्य मिलेगी. दौरान जिला स्तर पर आयोजित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया. मौके पर फादर विविन, सिस्टर कुसुम, निशांत कुमार, किशन कुमार, अलेक्स, विकास, रूपक, रेनू, राहुल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version