प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में टाउन हॉल की व्यवस्था पर उठे सवाल

विधायक ने जतायी नाराजगी, एसडीओ ने दिया सुधार का आश्वासन

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2024 10:33 PM

प्रभात खबर के बैनर तले गुरूवार को शहर के नहर चौक स्थित टाउन हॉल में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में गोड्डा विधायक अमित मंडल व महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह द्वारा शहर के एकमात्र टाउन हॉल की दुर्दशा पर सवाल उठाये गये. दोनों विधायक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान स्वयं दोनों विधायक व कार्यक्रम में मौजूद बच्चों को हाल में हो रही परेशानी पर मामले को गंभीरता से रखा. विधायक ने कहा कि शहर के एकमात्र टाउन हॉल को दुरूस्त नहीं रखा गया है. यह दुर्भाग्य की बात है. बताया कि एक करोड़ से ऊपर की राशि खर्च करने के बाद भी शहर के टाउन हॉल की यह व्यवस्था किसी से छिपी नहीं है. उन्होंने मंच से ही एसडीओ को इस दिशा में पहल करने को कहा. बताया कि कम से कम टाउन हॉल की व्यवस्था में सुधार की जरूरत है. हालांकि एसडीओ बैजनाथ उरांव द्वारा इस बाबत कार्यक्रम में सुधार का आश्वासन दिया गया है. बताया कि इसमें आवश्यक सुधार किया जाएगा. ………………… आम से लेकर खास तक को हुई परेशानी, पसीना पोंछते रहे पदाधिकारी व बच्चे कार्यक्रम के माध्यम से स्कूली बच्चों को बेहतर रिजल्ट पर सम्मानित किया गया था. इस दौरान दोनों विधायक सहित जिले के पदाधिकारी को भी आमंत्रित किया गया था. लेकिन पूरे कार्यक्रम के दौरान नगर भवन में अपनी कोई व्यवस्था नहीं थी. सिर्फ कुछ पंखा काम कर रहा था. लाखों की राशि से लगाया गया एसी किसी काम का नहीं था. कार्यक्रम के दौरान पूरे समय अधिकारी से लेकर आये स्कूली बच्चे व अभिभावक पसीना पोंछते नजर आये. पूरे समय लोगों को परेशानी हुई. यहां तक की नगर भवन में लगा जेनरेटर तक भी प्रयोग में नहीं था. वहीं भारी भरकम राशि से जेनरेटर आदि का क्रय किया गया है. जैसे-तैसे राशि तो नगर भवन में खर्च कर दी गयी हैं, लेकिन उपयोगिता के नाम पर पूरा मामला शून्य है. हॉल की भी देखरेख के अभाव में जीर्ण-शीर्ण हालत हो गयी है. हॉल के छत का सिलिंग जहां-तहां टूट गया है. पूरे हाल के दीवार पर केवल मैट लगाने व चिपकाने में मोटी राशि खर्च की गयी है. वह भी अब जीर्णशीर्ण लगने लगा है. पूरी व्यवस्था ठेकेदारी प्रथा की भेंट चढ़ गयी है. हाल को चमकाने के नाम पर करोड़ की राशि तो खर्च कर दी गयी, लेकिन जो हाल है, वह पूरी व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version