19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठाकुरगंगटी में आठ एकड़ में बनेगा नया बायोडायवर्सिटी पार्क

निर्माण को लेकर विधायक ने मोहपहाड़ी में किया स्थल का निरीक्षण

महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने बायोडायवर्सिटी टी पार्क निर्माण को लेकर मोहपहाड़ी में स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएफओ मौन प्रकाश भी मौजूद थे. विधायक श्रीमती पांडेय ने बताया कि आठ एकड़ जमीन पर यहां भव्य पार्क के निर्माण कार्य का शुभारंभ जल्द होगा. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. स्थल का मैप के साथ जगह चिह्नित कर लिया गया है. यहां पार्क के साथ-साथ हॉस्टल का भी निर्माण कार्य प्रारंभ होगा. यहां के स्कूली बच्चों को टूर में अन्यत्र जगहों पर नहीं जाना पड़ेगा.सभी सुविधा व्यवस्था इस पार्क में मिलेगी, ताकि इस क्षेत्र का महत्वपूर्ण स्थल के नाम से जाना जाएगा. दूर-दराज से भी लोग आकर टूरिस्ट का आनंद उठा पाएंगे. इसके साथ ही यहां के बुनकरों को भी सारी व्यवस्था उपलब्ध करायी जाएगी. इसी क्षेत्र में कोकून की भी पैदावार की जाएगी, ताकि बुनकरों को आसानी से कोकून उपलब्ध हो सके. होस्टल में तमाम सुविधाएं आम लोगों को मिलेगी. उन्होंने कहा कि हमारी महागठबंधन की सरकार में विकास की लकीरें खींची जा रही है. चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र में हो या फिर अन्य क्षेत्रों में लगातार विकास की गंगा बहाने का काम किया जा रहा है. किसानों को सिंचाई की समुचित सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. सड़कों का जाल बिछाया गया है. जगह-जगह चेकडैम का निर्माण कराया गया, ताकि वैसे स्थानों से किसान अपने खेतों तक आसानी से पानी ले जाकर अच्छी पैदावार कर परिवार का भरण पोषण कर सकें. क्षेत्र में लोगों को नियमित बिजली मिल रही है. यह हमारी सरकार की बड़ी उपलब्धि है. लोगों को पेंशन का लाभ व आवास की सुविधा से भी लाभान्वित करने का काम किया गया है. आने वाले समय में अधूरे कार्यों को पूरा करने का काम किया जाएगा. इस मौके पर एसडीओ राजीव कुमार, बीडीओ विजय कुमार मंडल,बीस सूत्री अध्यक्ष अवधेश कुमार ठाकुर, प्रभारी प्रमुख कुंदन कुमार महतो, पंचायत के युवा मुखिया इग्नासियस मुर्मू, चपरी पंचायत के पूर्व मुखिया प्रफुल कुमार महतो के साथ अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें