गोविंदपुर चेकनाका पर जांच के दौरान पांच लाख रुपये जब्त

ऑटो पर सवार दो युवकों के पास बैग से बरामद किया गया रुपया

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 11:30 PM

गोड्डा के मेहरमा थाना अंतर्गत गोविंदपुर चेकनाका पर जांच के दौरान दो युवकों से पांच लाख रुपये बरामद किया गया है. चेकनाका पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट मो नसीम सहित जांच में शामिल मेहरमा बीडीओ सह सीओ अभिनव कुमार, थाना प्रभारी नितिन आश्विन ने जांच के दौरान दोनों युवकों से पांच लाख की रकम बरामद की है. युवकों के नाम दीपक कुमार यादव व संतोष कुमार साह बताया गया है, जो बिहार के पीरपैंती के रहने वाले हैं. दोनों युवक ऑटो रिक्शा पर सवार होकर उक्त राशि को लेकर पीरपैंती से बाराहाट की ओर जा रहा था. दौरान चुनाव को लेकर सीमावर्ती चेकनाका गोंविंदपुर के पास जांच के दौरान पदाधिकारी ने पांच लाख रुपये बरामद किया. पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने बताया कि पीरपैंती से बाराहाट उक्त पैसे को ले जाया जा रहा था. इस रकम से जमीन की खरीददारी किये जाने की बात कही. उनके द्वारा जमीन की खरीददारी की गयी थी. उक्त रकम को वहीं पहुंचाना था.रकम जब्त किये जाने के बाद टीम द्वारा सीजर लिस्ट तैयार कर युवक को सीजर पेपर दे दिया गया है. जिले के वरीय पदाधिकारी को सूचना दी गयी है. बीडीओ अभिनव कुमार ने बताया कि तकरीबन 5.30 बजे शाम में जांच पड़ताल की जा रही थी. इसी दौरान रकम की बरामदगी की जानकारी दी गयी. मेहरमा थाना के सब इंस्पेक्टर विधानचंद्र पटेल व एएसआइ खालिद अहमद भी मौजूद थे. बताया गया कि चुनाव को लेकर जारी निर्देश में 50 हजार रुपये से अधिक की रकम ले जाने पर पाबंदी है. जिले के वरीय अधिकारियों द्वारा चेकनाका पर कैश, शराब व शस्त्र आदि की जांच करने को लेकर जरूरी निर्देश दिये गये हैं. इसका अक्षरश: पालन भी किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version