विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लग जायें थानेदार : एसपी

मंगलवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 11:22 PM

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. आयोजित अपराध गोष्ठी में एसपी नाथू सिंह मीणा ने जिले के विभिन्न इंस्पेक्टर व थानेदारों को अभी से विस चुनाव की तैयारियों में लग जाने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि थानेदार व पुलिस पदाधिकारी विस चुनाव की तैयारियों को लेकर अभी से लग जायें. इसके साथ ही एसपी ने बाइक चोरी के मामले में शिकंजा कसे जाने को कहा. चिह्नित कर बाइक चोरों को पकड़े जाने को कहा. चुनाव को देखते हुए एसपी ने दो साल से लंबित कांडों का निष्पादन करने को भी कहा. एसपी ने थाना वार समीक्षा करते हुए सभी थानेदार को अधिक से अधिक लंबित केसों को निबटाने को कहा. इसके अलावा 15 अगस्त को लेकर भी जरूरी निर्देश दिया गया. 15 अगस्त को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चौक चौबंद किये जाने को कहा गया, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं फैले. एसपी ने सभी थानेदार को अवैध खनन की रोकथाम करने सहित महिलाओं के प्रति अपराध को कम करने, डायल 112 का प्रयोग करने की जानकारी दी. कहा कि डायल 112 पर प्राप्त सूचना पर पुलिस अविलंब कार्रवाई करे. साथ ही संबंधित प्रतिवेदन को सीसीआर व डायल 112 के माध्यम से अविलंब निबटाये. इसके अलावा पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने पुलिस पदाधिकारियों को और भी कई जरूरी निर्देश दिये, ताकि आपराधिक गतिविधियों पर पुलिस अंकुश लगा सके. बैठक में दोनों अनुमंडल के एसडीपीओ सहित विभिन्न प्रभाग के इंस्पेक्टर सहित कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version