गणतंत्र दिवस के अवसर पर मेला मैदान में आयोजित साप्ताहिक राजकीय कृषि विकास प्रदर्शनी मेला सह गणतंत्र सप्ताह समारोह 2025 का समापन उत्कृष्ट कृषि प्रदर्शन हेतु कृषकों को पुरस्कृत कर किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य रूप से एसडीओ बैजनाथ उरांव, डीएओ मुकेश कुमार, वरीय वैज्ञानिक सह कार्यक्रम समन्वयक कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ रवि शंकर एवं मंडल कारा, गोड्डा के कारापाल प्रिय रंजन मुख्य रूप से उपस्थित थे. कृषि विभाग आत्मा द्वारा विभिन्न फसल सब्जी फूल आदि का सजीव प्रत्यक्षण के प्रदर्शन के साथ-साथ जिले के कृषकों द्वारा उत्पादित उत्कृष्ट कृषि उत्पादन की साप्ताहिक प्रदर्शनी में पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर 100 से अधिक कृषकों को पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार प्राप्त कर कृषक काफी उत्साहित एवं प्रसन्न थे. इस अवसर पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक शैलेंद्र कुमार, मनोज ठाकुर, पवन कापरी, प्रखंड समन्वयक शशिकांत कुंदन कुमार, सहायक कुमार, अनुराग, अनंत, अनुज तथा आत्मा के वीरेंद्र प्रताप राजीव रंजन विश्वजीत आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है