600 से अधिक पुलिसकर्मियों को भेजा गया चुनावी ड्यूटी में
150 से अधिक होमगार्ड जवानों को भी किया गया रवाना
पहले चरण में सिमडेगा के साथ ही खूंटी, सरायकेला, गुमला आदि जिलों में चुनाव के लिए 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इसको लेकर जिलेभर से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को आवश्यकता के अनुसार उपरोक्त जिले में चुनावी ड्यूटी के लिए भेजा गया है. जिला पुलिस बल के अलावा भारी संख्या में होमगार्ड के जवानों को भी भेजा गया है. जानकारी के अनुसार 100 से अधिक जिलेभर से जमादार व पुलिस पदाधिकारी भेजे गये हैं. वहीं 400 के करीब पुलिस कर्मियों के अलावा 150 से अधिक होमगार्ड के जवानों को जिले भर से विभिन्न स्थानों से क्लोज कराकर शनिवार तक भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार पुलिस कर्मी 13 नवंबर को चुनाव कराये जाने के बाद 14-15 नवंबर तक जिला पुलिस बल में अपना योगदान दे देंगे. मालूम हो कि गोड्डा सहित पूरे संताल में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोट पड़ना है. साथ ही 23 नवंबर को मतदान के बाद मतगणना की प्रक्रिया पूरी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है