25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 2024: गोड्डा में 350 से अधिक होनहार विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

गोड्डा में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में 350 से अधिक बच्चों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक दीपिका पांडेय सिंह और अमित मंडल शामिल हुए.

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान 2024 का आयोजन गुरुवार को स्थानीय नगर भवन भतडीहा में किया गया. आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिले भर के विभिन्न विद्यालयों में वर्ष 2024 में सफल होने वाले मधावी करीब 350 से अधिक बच्चों को सम्मानित किया गया.

हमेशा रखे अपने सपनों को बड़ा : दीपिका पांडेय सिंह

कार्यक्रम के सफल आयोजन पर मुख्य अतिथि विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि सपना बड़ा रखें, पूरा होगा. उन्होंने कहा कि युवाओं का भी दायित्व है कि समाज को नशा मुक्त करें. उन्होंने कहा कि बच्चों को आगे बढ़ने में सरकार मदद कर रही है. साथ ही उनकी ओर से भी पढ़ाई के लिए हर तरह की मदद की जा रही है. वहीं अतिथि अमित मंडल ने छात्रों से कहा कि लक्ष्य को साधते हुए कैरियर बनायें.

ये सभी रहे मौजूद

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह, गोड्डा विधायक अमित कुमार मंडल, जिला परिषद अध्यक्ष बेबी देवी, एसडीओ बैद्यनाथ उरांव, डीपीआरओ सह डीटीओ कंचन कुमारी बदौलिया, सांसद प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह, रेडक्रॉस के सभापति समीर दुबे, सचिव सुरजीत झा, लोकसभा चुनाव के आइकॉन सह गोल्ड पदक विजेता पवन कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया.

गुरुकुल डांस एकेडमी की बच्चियों ने स्वागत गीत से किया अभिनंदन

कार्यक्रम का आगाज स्थानीय गुरुकुल डांस एकेडमी के बच्चों द्वारा किया गया. कार्यक्रम में बच्चों ने स्वागतम, स्वागतम….के बोल पर अतिथियों के मस्तक पर तिलक व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान गुरुकुल के बच्चों ने तीन-तीन गीतों की प्रस्तुति पर नृत्य कर अतिथियों को ताली बजाने के लिए मजबूर कर दिया.

सम्मान समारोह के दौरान बुके देकर अतिथियों को किया गया सम्मानित

समारोह के शुभारंभ से पहले मुख्य अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया गया. प्रभात खबर के संपादक कमल किशोर, प्रबंधक देवाशीष ठाकुर, ब्यूरो चीफ निरभ किशोर, विज्ञापन प्रभारी गोरखनाथ सिंह के साथ प्रतिनिधि अविनाश कुमार, नवनीत कुमार, पवन सिंह, ध्रुव भगत, रवि ठाकुर, परवेज आलम, गुंजन कुमार ने अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया. वहीं प्रसार विभाग के गौतम कुमार ने अखबार एजेंट मनोरंजन कुमार सिंह को बुके देकर सम्मानित किया. मंच संचालन वरीय संवाददाता संजीत मंडल ने किया. इस क्रम में संपादक कमल किशोर से सभी अतिथियों के प्रति आभार व धन्यवाद के साथ बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की.

बच्चों को मिला प्रशस्ति पत्र व मेडल

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने विभिन्न परीक्षाओं के मधावी बच्चों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. अतिथियों ने कार्यक्रम के दौरान बच्चों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. अतिथियों ने बच्चों को अपने लक्ष्य पर लगातार काम करने के साथ बड़ा सपना देखने पर जो दिया, ताकि उसे पूरा किया जा सके. इस क्रम में विभिन्न संंस्थान की ओर से कार्यक्रम के बतौर स्पांसर छात्रों को सही मार्ग व दिशा चुनकर पढ़ाई आगे लगातार जारी रखने एवं अपने लक्ष्य को पाने पर बल दिया.

Also Read : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह : लातेहार के 120 मेधावी विद्यार्थी सम्मानित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें