मलेरिया का कहर: छह साल की बच्ची की हालत गंभीर, सदर अस्पताल में भर्ती

एक सप्ताह पहले ही अज्ञात कारणों से मां की हो चुकी है मौत

By SANJEET KUMAR | March 31, 2025 11:20 PM

बोआरीजोर के कुसुमघाटी गांव में मलेरिया का प्रकोप जारी है, जहां छह साल की मासूम बच्ची मेसी पहाड़िया की हालत गंभीर बनी हुई है. तेज बुखार से पीड़ित बच्ची को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन अब तक उसे होश नहीं आया है. बच्ची के पिता दिल्ली में मजदूरी करने गये थे और हाल ही में पत्नी की अज्ञात बीमारी से मौत के बाद घर लौटे हैं. इस दौरान उनकी बेटी की तबीयत भी बिगड़ गयी. अब दादी उसकी देखभाल कर रही हैं. बच्ची की हालत चिंताजनक बनी हुई है और डॉक्टर उसकी हालत पर नजर बनाए हुए हैं.

जमनी पहाड़पुर के सुबोध केवट भी मलेरिया से पीड़ित

सदर प्रखंड के जमनी पहाड़पुर गांव के सुबोध केवट भी मलेरिया की चपेट में आ गए हैं. उनका इलाज सदर अस्पताल के मेल वार्ड में चल रहा है. जिले के सुंदरपहाड़ी और बोआरीजोर प्रखंड मलेरिया प्रभावित क्षेत्र माने जाते हैं, जहां हर साल बड़ी संख्या में लोग इस बीमारी का शिकार होते हैं.

हर साल बढ़ रहा मलेरिया का प्रकोप

सुंदरपहाड़ी और बोआरीजोर मलेरिया और ब्रेन मलेरिया के मामलों में संवेदनशील इलाके हैं. हर साल यहां मलेरिया से कई लोगों की मौत हो जाती है. इसी कारण स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर जांच कैंप लगाये जाते हैं, लेकिन इसके बावजूद बीमारी पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है. मलेरिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है. जागरूकता अभियान, दवा छिड़काव और समय पर उपचार की सुविधा ही इस समस्या का समाधान हो सकता है. प्रशासन को इन प्रभावित क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने और जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने की दिशा में ठोस प्रयास करने होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है