सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने मृत कार्यकर्ता के परिजन को दिये एक लाख रुपये

मोतिया पंचायत के बूथ अध्यक्ष की बीमारी से हुई थी मौत, सूचना के बाद संवेदनशील हुए सांसद

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 11:51 PM
an image

गोड्डा सदर प्रखंड के मोतिया पंचायत के बूथ अध्यक्ष 40 वर्षीय ललन कुमार झा के गत दिनों असामयिक निधन की सूचना पर सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने शोक व्यक्त कर सहयोग के रूप में एक लाख रुपये दिया. राशि लेकर पहुंचे सांसद प्रतिनिधि पवन कुमार झा ने बताया कि लालन कुमार झा की तबीयत खराब थी. पटना में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. असामयिक निधन की सूचना पर सांसद डॉ निशिकांत दुबे की ओर से 100000 रुपये की आर्थिक सहायता दी गयी. श्री झा के साथ डुमरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि तिलक कुमार झा, पूर्व मंडल अध्यक्ष अंजनी कुमार झा भी शामिल थे. इस दौरान पीड़ित परिवार के अलावा अजय झा, डब्लू यादव, निकेश कुमार, मथुरा झा, बाबूलाल, रमेश चंद्र ठाकुर भी मौजूद थे. सभी लोगों ने सांसद के पहल की तारीफ कर आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version