पथरगामा के परसपानी स्थित राजकीय होमियोपैथिक कॉलेज सह अस्पताल में रहने वाले छात्र-छात्राएं तपीश भरी गर्मी में पानी की समस्या से हलकान हैं. कॉलेज में रहने वाले खासकर हॉस्टल की छात्राओं को पानी के मोटर खराब हो जाने की वजह से हॉस्टल के बाहर के चापाकल से पानी लाकर अपना दैनिक कार्य करना पड़ रहा है. कई दिन पूर्व सबमर्सिबल पंप के खराब हो जाने की वजह से बच्चों को इस परिस्थिति का सामना करना पड रहा है. छात्राओं के अनुसार मोटर ठीक कराने व वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर कॉलेज प्रबंधन से जुड़े कर्मी व पदाधिकारियों से शिकायत कर मोटर ठीक कराने की बात कहने के बावजूद अब तक ठीक कराने की दिशा में प्रयास नहीं किया जा रहा है. कॉलेज की छात्राओं की मानें तो हर दिन करीब पांच से छह बाल्टी पानी प्रति छात्राओं की जरूरत है. इसके लिए पानी बाहर से लाती हैं. छात्राओं का कहना है कि मामले पर कॉलेज प्रबंधन अविलंब कार्य कर मोटर को सही करायें तथा परेशानियों से निजात दिलाने का प्रयास करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है