अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये मुखिया
मांगों पर राज्य सरकार की ओर से गंभीरता नहीं दिखने पर शुरू किया आंदोलन
मुखिया की मांगों पर राज्य सरकार की ओर से गंभीरता नहीं दिखने पर प्रखंड क्षेत्र के मुखिया अनिश्चितकालीन कलमबद्ध हड़ताल पर चले गये. इस मामले में मुखिया संघ की अध्यक्ष सह सिंघाड़ी पंचायत की मुखिया गुड़िया कुमारी की अगुआई में पंचायत के मुखिया ने बीडीओ को मांग पत्र सौंपा. दिये मांग पत्र में बताया गया है कि राज्य के मुखिया संघ के द्वारा अपनी मांगों को लेकर राज्य सरकार से मांगों पर बात रखने का समय मांगते हुए 24 व 27 जुलाई को सौंपा गया था. जिसपर 20 अगस्त को मुख्यमंत्री से मिलकर मुखिया की बातों को रखने का समय मांगा गया था. मगर सरकार की ओर से कोई साकारात्मक पहल होते नहीं देखने के बाद सभी मुखिया ने आक्रोशित होकर हड़ताल पर जाने का निर्णय लेते हुए मंगलवार से हड़ताल पर चले गये.बता दें कि राज्य सरकार के द्वारा 30 अगस्त से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का होना है. ऐसी योजना में मुखिया का कई फॉर्म या फिर आवेदन पर हस्ताक्षर होने के बावजूद ही वैसे आवेदन या फिर किसी भी कार्य की स्वीकृति को मंजूरी मिल सकती है. अगर 30 अगस्त से पहले मुखिया हड़ताल से वापस नहीं लौटते हैं तो सरकार का ऐसा कार्यक्रम विफल होते दिख रहा है. इसके अलावे पंचायत में अन्य ऐसी अन्य कई योजना जो जिसे स्वीकृत कर धरातल पर लाना है अगर मुखिया हड़ताल से जल्द वापस नहीं लौटते हैं तो योजना पर भी असर दिखेगा. मौके पर मृत्युंजय सिंह, शंभुनाथ यादव, पवन मिश्रा, नरेंद्र शेखर आजाद, कविता देवी, मौसम देवी, प्रियंका देवी, अश्विनी कुमार मिश्रा, रमेश कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है