केंद्र की ओर से लाइफ लाइन एक्सप्रेस गरीबों के लिए अच्छी पहल

इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन के लाइफ लाइन एक्सप्रेस का सांसद ने लिया जायजा

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 5:34 AM

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे रविवार को पोड़ैयाहाट पहुंचे. रेलवे स्टेशन के समीप इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन के लाइफ लाइन एक्सप्रेस का जायजा लिया. उन्होंने ट्रेन के अंदर बनाये गये ऑपरेशन वार्ड का जायजा लिया. इंपैक्ट इंडिया के कर्मियों से क्षेत्र को बेहतर सुविधा की जानकारी ली. डॉ दुबे ने जानकारी प्राप्त किया कि पिछले वर्ष कितने रोगियों का इलाज किया गया. सांसद डॉ दुबे ने कहा कि इंपैक्ट इंडिया के तहत 15 कंपनी आती है. सीएसआर फंड से दो प्रतिशत राशि खर्च किया जाना है. इसके लिए सीएसआर कानून बना. कहा कि ऐसे प्रपोजल सांसद के तौर पर उनके द्वारा ही दिया गया. यह कानून के तौर पर आया है. इस कानून को बनाये जाने के लिए पांच सदस्यीय सदस्यीय टीम बनायी गयी थी. उक्त कमेटी के अध्यक्ष यशवंत सिन्हा के अलावे खुद मैं व अनुराग ठाकुर सहित अन्य थे. इसके कारण देश में सीएसआर आया और सकारात्मक प्रभाव पड़ा. कहा कि केंद्र सरकार की ओर से गरीबों के लिए अच्छी पहल है. तीन वर्षों से लाइफ लाइन एक्सप्रेस यहां पहुंच रही है. जिलेभर के लोग स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी का सपना देश के लिए साकार होता हुआ दिख रहा है. देवघर में मोदी ने एम्स ने देकर जनता का इलाज सालोंभर किया जाता है. इससे जनता को काफी सहूलियत हो रही है. इस दौरान विमंत साह, बबलू सिंह, बिनोद भगत, छेदी राउत, संतोष भगत, कृष्ण कन्हैया, आशीष यादव, एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुशील टुडू, डब्लू भगत, विकास मोदी, शिवेश वर्मा, सुभाष यादव, अशोक दे व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version