गोड्डा सांसद सह भाजपा प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे ने महागामा प्रखंड के हनवारा मंडल से जुड़े दर्जनों गांवों के बूथ स्तर के नेताओं से मुलाकात की तथा चुनाव में भाजपा की जीत पक्की हो, इसके लिये संवाद किया. डॉ दुबे ने इस दौरान बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं एवं वरीय नेताओं से समीक्षा करते हुए सभी बूथों पर भाजपा को रिकॉर्ड तोड़ बहुमत मिले, इसके लिए जोरदार रणनीति बनायी. महागामा के भांजपुर से कार्यक्रम शुरू करते हुए सांसद ने श्रीमतपुर, चोचक, सीनपुर, परसा, दिग्घी, चकचामू, वैजाचक, नरायणपूर, विश्वासखानी, वरदवाड़ा, काला डुमरिया, पड़रिया, नरोत्मपुर आदि गांव के बूथ में जाकर लोगों से मिलते हुए अपनी बातों को रखा. डॉ दुबे ने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि इस बार लोस चुनाव में जनता के बीच मोदी के विकास की लहर है. कहा कि जिस तरह का विकास गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में हुआ है, उस वजह से जनता का विश्वास उनके साथ है. हर जगह केवल मोदी और भाजपा को वोट देने की बात जनता के मन में हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सिंचाई के साधन, सड़कों का जाल, पेयजल योजना के तहत गंगा का पानी ये सभी योजनाओं आज धरातल पर है. कहा कि वो क्षेत्र के विकास के लिए हर दिन नयी-नयी योजनाओं को उतारने में लगे रहते हैं. उन्होंने कहा कि जनता जिस तरह से भाजपा को अपने माथे पर उठाया है, इससे विपक्षी पूरी तरह से घबरा गये हैं. हर दिन भाजपा के विरोध में भाजपा नये-नये हथकंडे अपनाने को तैयार हैं. मगर जनता पर किसी प्रकार का असर नहीं हैं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की वजह से गोड्डा में जितनी योजनाएं सरजमीं पर उतरी है, लोग इससे खुश हैं. कहा कि आज केवल लोगों से मिलने का काम कर रहे हैं. चुनाव प्रचार में नहीं आये हैं. श्री दुबे ने कहा कि विश्वासखानी को आदर्श गांव बनाया गया है तथा उन्होंने इस गांव को गोद लिया है. बताया कि इस गांव को अगले छह-सात महीने में सभी प्रकार की बुनियादी सुविधायें दी जाएगी. बिजली, पानी आदि सुविधाएं मुहैया करा दी जाएगी. कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व विधायक अशोक भगत, जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा, अशोक सिंह, राजेश उपाधयाय, सुभाष यादव, प्रीतम गाडिया, शिवेश वर्मा, कृष्ण कन्हैया, लाल बहादुर सिंह, ब्रजेश मंडल, अजय साह, मुरारी चौबे आदि थे. वहीं प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं में हनवारा मंडल अध्यक्ष विजय सिंह, मुकेश सिंह, प्रिंस कुमार, सुबोध शर्मा, राजकुमार साह, अजय ठाकुर, शिव कुमार ठाकुर, ब्रजेश कुमार, बेचन दास, शंकर ठाकुर, राजेश भगत, सुनील पासवान, मुकेश भगत, राजेंद्र दास, अनिल सिंह, भूपेद्र सिंह, भूषण सिंह आदि मौजूद थे. ………………………………
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है