एमपीडब्ल्यू कर्मचारी संघ की बैठक में संघ का हुआ विस्तार

सिविल सर्जन द्वारा अब तक भुगतान नहीं किए जाने पर एमपीडब्ल्यू कर्मियों में रोष

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 11:44 PM

एमपीडब्ल्यू कर्मचारी संघ की बैठक में संघ का विस्तार किया गया. इस दौरान सर्वसम्मति से मोहम्मद जमालुद्दीन को जिला उपाध्यक्ष के रूप में चयन किया गया. वहीं संजय कुमार ठाकुर व प्रशांत कुमार को मीडिया प्रभारी, सुमन मरांडी को बोआरीजोर का प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया. बैठक में शामिल एमपीडब्ल्यू जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि बकाया टीए, डीए राशि के भुगतान को लेकर कई बार लिखित एवं मौखिक रूप से मांग करने के बावजूद सिविल सर्जन द्वारा अब तक भुगतान नहीं किए जाने पर एमपीडब्ल्यू कर्मियों में रोष व्याप्त है. जिला अध्यक्ष ने कहा कि मांगों को लेकर एमपीडब्ल्यू कर्मचारी संघ एवं अराजपत्रित कर्मचारी संघ रांची के नेतृत्व में 18 सितंबर से प्रस्तावित द्वितीय चक्र कीटनाशक छिड़काव से पूर्व सिविल सर्जन कार्यालय गोड्डा के कार्यालय का घेराव किया जाएगा. कर्मियों ने कहा कि चुनाव के पूर्व राज्य सरकार द्वारा अनुबंध कर्मियों का स्थाईकरण करने के वादे के बावजूद एमपीडब्ल्यू कर्मियों को स्थाई नहीं किया गया है. जबकि राज्य के विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में 80% एमपीडब्ल्यू कर्मी की प्रति नियुक्ति स्वास्थ्य सेवा के लिए की जाती है. प्रत्येक पंचायत स्तर पर संचालित एचएससी में पुरुष स्वास्थ्य कर्मियों के रूप में सिर्फ एमपीडब्ल्यू कर्मी कार्यरत है. बैठक में जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार, अरविंद कुमार, जय कृष्ण कुमार, राजीव कुमार, वसीम अकरम, राजेंद्र साह, अमित कुमार, रसीद, अब्दुल, हजरत अली, विजय मुर्मू, सुनील सोरेन, अजय कुमार, रविंद्र भंडारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version