महागामा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता व समाजसेवी निरंजन कुमार सिन्हा ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के देवघर आगमन पर पुष्प गुच्छ व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया. इस दौरान महागामा विधानसभा के स्थानीय समस्याओं व राजनीति पर श्री सिन्हा ने श्री मुंडा से चर्चा की. उनसे राजनीति में बहुत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त हुआ है. इस दौरान देवघर के जिला अध्यक्ष सचिन रवानी, पूर्व मंत्री राज पलिवार, पूर्व विधायक नारायण दास, पुत्र शिवम एन सिन्हा व सुमित सिन्हा भी मौजूद थे. श्री सिन्हा ने भाजपा नेता श्री मुंडा को महागामा विधानसभा के अमौर स्थित आवास पर आने का आमंत्रण भी दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है