स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रहे बच्चों के साथ विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने ली सेल्फी
श्रीमती पांडेय ने बच्चों से उनकी पढ़ाई से जुड़ी बातें की.
गोड्डा जिले के महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह का टिकट भले ही इंडिया गठबंधन से घोषणा होने के बाद वापस ले ली गयी है, मगर इस दर्द को अपने चेहरे पर दबाते हुए विधायक ने बच्चों की खुशी को सहज तरीके से बांटने का काम किया. महागामा बाजार का में जब श्रीमती पांडेय दुमका से महागामा अपने घर की ओर जा रही थी. उसी दौरान संत थॉमस स्कूल महागामा के बच्चे स्कूल बस से अपने घर की ओर लौट रहे थे. विधायक श्रीमती पांडेय की गाड़ी के गुजरने पर बस में सवार विद्यालय के कुछ बच्चे विधायक को देखते ही उनसे मिलने की जिद्द बस से करने लगे. विधायक श्रीमती सिंह ने बच्चों को बस से शोर करते देख उनकी मांग पर रूकी तथा स्कल के बस पर चढकर बच्चों से मिलीं. विधायक ने बच्चों से कहा कि उन्हें जानकर बड़ी खुशी हुई कि बच्चे उन्हें जानते हैं. कहा कि मेरे महागामा परिवार के ये सारे बच्चे उनसे मिलना चाह रहे थे. श्रीमती पांडेय ने बच्चों से उनकी पढ़ाई से जुड़ी बातें की. इस दौरान बच्चों के साथ सेल्फी भी लिया. विधायक ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आप सभी किसी भी क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर सकते हैं. कड़ी मेहनत से पढ़ाई-लिखाई करके डॉक्टर, इंजीनियर बनें. खेल में ओलंपिक मेडल जीतें. क्रिकेटर के रूप में भी अपना परचम लहरायें.