बलबड्डा थाना क्षेत्र के ढोढ़ा निवासी राकेश कुमार पासवान की मोटरसाइकिल संख्या जेएच 17 एस 9701 पैशन प्रो की घोरीचक मुख्य मार्ग के किनारे से चोरी हो गयी. इस मामले में वाहन मालिक ने बलबड्डा थाना में अज्ञात के विरूद्ध में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है. दिये आवेदन में वाहन मालिक ने बताया है कि साला रवि कुमार बिहार कहलगांव थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी के द्वारा गुरुवार की सुबह मोटरसाइकिल लेकर घोरीचक गया. घोरीचक में सड़क के किनारे गाड़ी को खड़ा कर किसी काम से दुकान गया. कुछ देर में जब आया तो गाड़ी नहीं पाया. इसके बाद काफी खोजबीन किया गया मगर गाड़ी का पता नहीं चल पाया. वाहन मालिक ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. बता दें की मोटरसाइकिल चोरी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. करीब एक सप्ताह पूर्व भी बलबड्डा थाना क्षेत्र बलबड्डा निवासी प्रशांत कुमार की भी मोटरसाइकिल घर के सामने से चोरी हो गयी थी. हालांकि तीन दिन के अंदर ही इंस्पेक्टर हरिकिशोर मंडल के द्वारा मामले का उद्भेदन किया गया और चोर को पकड़कर जेल भेज दिया गया.अब देखना यह है इस चोर का कब तक पता चल सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है