नगर थाना से सटे गंगटा बाइपास रोड में 15 से अधिक दुकानों के शेड को गिराया, अवैध ढांचे को भी तोड़ा
शहर में दूसरे दिन भी अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ चला नगर परिषद का बुलडोजर
गोड्डा शहर में लगातार दूसरे दिन भी गुरुवार को अतिक्रमण को लेकर नगर परिषद ने बुलडोजर चलाया. इस बार नगर थाना से सटे गंगटा बाइपास रोड व नगर थाना के पीछे गंगटा मार्ग में सरकारी सड़क का अतिक्रमण कर रहे लोगों के ढांचे को बुलडोजर तोड़ा गया. अतिक्रमण हटाओ के मामले में नगर परिषद दूसरे दिन भी गंभीर दिखी और सख्ती से इस मामले को लेकर कार्रवाई की. इस दौरान प्रशासन ने करीब 15 से अधिक दुकानदारों के शेड को गिरा दिया. वहीं कई के आगे के ढांचे को तोड़ा दिया गया. नगर परिषद द्वारा पहले दुकानदारों को नोटिस थमाया गया था कि वो अपनी दुकानों के सामने लगाये गये शेड को हटा लें. इसके बावजूद लोगों ने शेड नहीं हटाये थे. हालांकि कुछ लोगों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया, तो कुछ ने इस मामले में नगर परिषद के खिलाफ आक्रोश जताया गया. बुलडाेजर से दुकानों के साथ-साथ घर के बाहर सड़क तक सीढ़ी बनाकर अतिक्रमण करने वाले घरों के सामने भी नहीं बख्शा गया तथा तोड़फोड़ कर दी गयी. बतातें चलें कि इस बाइपास सड़क में लगातार जाम की समस्या बनी रहती थी. नगर थाना के पीछे गंगटा जाने वाला मार्ग भी व्यस्ततम मार्ग है. इस मार्ग पर कुछ जगहों पर सड़कें दिनोदिन संकरी हो रही थी. इसको लेकर नगर परिषद द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की गयी. जिसे आज अतिक्रमण मुक्त करवाया गया. नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि शहर में दुकानदारों को लगातार नोटिस देने के बावजूद उनके द्वारा सड़कों तक शेड लगाकर रखा जाता है. बायपास सड़क में जाम की शिकायत लगातार मिल रही थी. इससे निजात दिलाने के लिए सभी दुकानों के आगे सरकारी जमीन पर बने शेड को जेसीबी से तोड़वाया गया. साथ ही भविष्य में ऐसा नहीं करने की चेतावनी भी दी गयी. दौरान नगर परिषद प्रबंधक रोहित गुप्ता के साथ अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है