बहियार में पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदे गये गड्ढ़े से वृद्ध का शव बरामद

भागलपुर के टिकलूगंज का रहने वाला था नकुल यादव

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 11:28 PM

गोड्डा जिले के महागामा थाना क्षेत्र के भालूकित्ता गांव के बहियार में पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदे गये पानी भरे गड्ढे से एक वृद्ध का शव बरामद किया गया है. बरामद शव की पहचान भागलपुर जिला अंतर्गत शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के टिकलूगंज निवासी 65 वर्षीय नकुल यादव के रूप में की गयी है. पुलिस ने शव बरामद किया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक वृद्ध व्यक्ति लगभग 20 वर्ष से महागामा में अपने रिश्तेदार दशरथ यादव के यहां रहता था. लेकिन हाल के एक वर्ष से वह केंचुआ चौक स्थित रैन बसेरा में रहता था. चौक स्थित दुकानों में मजदूरी कर जीवन-यापन करता था. बीते दो दिन पूर्व शनिवार को वे महागामा के पथरकानी हाट जाने के लिए केंचुआ चौक से निकले थे. इसके बाद से कोई पता नहीं चल पा रहा था. सोमवार दोपहर भालूकित्ता बहियार में पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदे गये लगभग पांच फीट पानी भरे गड्ढे के पास भालूकित्ता गांव के बच्चे शौच के बाद पानी लेने गये थे, जहां गड्ढे में शव को तैरता देखकर बच्चों ने ग्रामीणों को इसकी सूचना दिया. करनू पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र टुडू द्वारा सूचना दिये जाने के बाद थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को गढ्ढे से बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए गोड्डा भेज दिया. थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह ने बताया कि मृतक दो दिन से लापता था. जिसको लेकर थाना में सनहा भी दर्ज किया गया था. पानी में डूबने से वृद्ध की मौत हुई है. शव मिलने की खबर क्षेत्र में फैलते ही लोगों की भीड़ घटनास्थल पर शव को देखने के लिए जुट गयी. पुलिस द्वारा शव को निकाले जाने के बाद वहीं पर परीक्षण किया गया. मिले शव को लेकर कई चर्चायें की गयी.

Next Article

Exit mobile version