मतदान कर्मी को हार्ट अटैक आने पर एयर एंबुलेंस से भेजा गया रांची

नसीम अख्तर शुगर की बीमारी से हैं पीड़ित

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 12:04 AM

बसंतराय के सांचपुर साखी बूथ संख्या 31 पर प्रतिनियुक्त मतदान कर्मी नसीम अख्तर को हार्ट अटैक आने के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची भेज दिया गया. मतदान कर्मी का नाम नसीम अख्तर बताया जाता है. मतदान कर्मी सहायक शिक्षक थे, जो महगामा के सरौतिया पंचायत के रहने वाले हैं. नसीम अख्तर शुगर की बीमारी से पीड़ित हैं. वोट कराये जाने के दौरान उनका बीपी काफी बढ़ गया तथा उनको हार्ट अटैक की शिकायत हुई. पहले तो सदर अस्पताल में कर्मी का प्रारंभिक उपचार किया गया. बाद में इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से रांची भेजा गया. इसको लेकर जिला प्रशासन लगी रही. सदर अस्पताल से एंबुलेंस से कर्मी को गोड्डा कॉलेज स्थित हेलीपैड पर पहुंचाया गया था. शाम के तकरीबन 6.30 बजे हेलीकॉप्टर से मतदान कर्मी को लेकर यहां रांची के लिए टेक ऑफ कर गया. साथ में चिकित्सक डॉ राजन व अस्पताल कर्मी कुश कुमार थे. मतदान कर्मी को पूरी सुरक्षा के साथ हेलीकॉप्टर पर ले जाया गया था. हेलीपैड पर सीएस डॉ अनंत झा व डीएस अरविंद कुमार भी मौजूद थे. जिले में इस प्रकार की पहली बार व्यवस्था की गयी थी. हेलीपैड पर डीएसपी हेडर्क्वाटर विनेश लाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version