पोड़ैयाहाट में आंधी-तूफान के साथ वज्रपात, घर में लगी आग

राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता ने की पीड़ितों से मुलाकात

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 11:17 PM

पोड़ैयाहाट प्रखंड के बरमसिया गांव में दोपहर के बाद अचानक तेज आंधी-तूफान के साथ वज्रपात हो जाने से गांव के रहने वाले प्रदीप पंडित के घर को नुकसान पहुंचा है. गृहस्वामी ने बताया कि लगातार बारिश के दौरान गृहस्वामी घर पर ही आराम कर रहे थे. इसी क्रम में अचानक जोरदार आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिर जाने से घर के ऊपरी तल्ले में रखा सूखा पुआल सहित अन्य सामानों में आग लग गयी. अगलगी की सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ी पहुंचकर आग पर काबू पाया गया. पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों की ओर से मुआवजे की मांग रखी गयी है. हालांकि घर के किसी भी सदस्य को किसी भी प्रकार की बड़ी हानि नहीं होने की बात कही गयी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी गांव पहुंचकर पीड़ित गृहस्वामी का हालचाल जाना तथा इस बात की सूचना बीडीओ एवं सीओ को देकर सरकार की ओर से मिलने वाले मुआवजे को अविलंब दिलाने पर जोर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version