अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड में नौशीन शिवली को 63वां रैंक
नौशीन ऊर्जा नगर के डीएवी पब्लिक स्कूल में वर्ग चार में करती है पढ़ाई
राजमहल कोल परियोजना में कार्यरत सीनियर ओवरसियर मोहम्मद शिवली की पुत्री नौशीन शिवली ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड में 63वां रैंक प्राप्त कर परियोजना का नाम रोशन किया है. परियोजना के महाप्रबंधक प्रभारी एएन नायक प्रोजेक्ट ऑफिसर सतीश मुरारी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नौशीन ऊर्जा नगर के डीएवी पब्लिक स्कूल में वर्ग चार में पढ़ाई करती है और अपने स्कूल में प्रथम स्थान जोनल रैंक मैं 22वां स्थान प्राप्त की है. इस बच्ची की निरंतर उत्कृष्टता को लेकर लगातार दो वर्षों से स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है. बच्ची अपनी प्रतिभा से स्कूल के साथ-साथ परियोजना को गौरव महसूस कराया है. उन्होंने बच्ची के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है