प्रभात खबर की ओर से आयोजित ‘नया पौधा नया जीवन’ अभियान के तहत महागामा इंटर कॉलेज में पौधरोपण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृषि एवं पशुपालन मंत्री सह कॉलेज प्रबंधन कमेटी की अध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह ने फलदार पेड़ लगाये. इस दौरान श्रीमती पांडेय ने आम, कटहल, अर्जुन व अमरूद के साथ कदंब के पांच पौधों का रोपण किया. कैंपस में कुल सौ पौधे लगाये गये.
‘नया पौधा नया जीवन’ प्रभात खबर की बेहतरीन पहल : मंत्री
मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि प्रभात खबर के ‘नया पौधा नया जीवन’ कार्यक्रम में हमें भी शामिल किया गया है. महागामा के महत्वपूर्ण इंटर कॉलेज में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन कर प्रभात खबर ने बड़ा संदेश देने का काम किया है. उन्होंने अखबार को धन्यवाद देते हुए बेहतर पहल का स्वागत किया गया. पांच वर्षों से लगातार किया जा रहा विकास अब दिख रहा है. वैसे भी प्रभात खबर लगातार हर किसी कार्यक्रम में शामिल होकर उसे बेहतर बनाने व लोगों के बीच रखने का काम करता है. श्रीमती पांडेय ने कहा कि उनके क्षेत्र में एक लाख पेड़ लगाया जा रहा है. खासकर पर्यावरण को लेकर सभी लोगों को अपने घरों में भी पौधरोपण करने की जरूरत है. कहा कि ऐसी मुहिम में प्रभात खबर भी पौधरोपण कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को भी शामिल करे. श्रीमती पांडेय ने कहा कि बच्चों के बीच पौधरोपण से उनके अंदर भी पर्यावरण को संवारने की जानकारी मिलेगी. श्रीमती पांडेय ने कहा कि आज सुनहरा मौका है. पौधरोपण के साथ ही इंटर कॉलेज के शिक्षकों की वित्तरहित शिक्षा नीति से मुक्ति करने का प्रयास मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री द्वारा किया जा रहा है. जल्द ही सरकार नतीजे में पहुंचेगी. अनुदान के साथ बेहतर शिक्षा बच्चों को मिले, इस बात की पूरी व्यवस्था सरकार कर रही है.
कार्यक्रम के दौरान गणमान्य लोगों ने भी लगाये पेड़
कार्यक्रम के दौरान कॉलेज प्रबंधन कमेटी के सचिव नवल किशोर भगत, प्राचार्य सुरेश प्रसाद ब्रम्ह, पूर्व प्राचार्य परमानंद प्रसाद के साथ प्रशाखा पदाधिकारी सह विधायक के शिक्षा प्रतिनिधि मलयकांति दास, मुख्तार अहमद, मोहिउद्दीन, सजल हजारी, डॉ. अस्तिक कुमार मिश्र, आर्य कालिदास भारती, डॉ सुनील गुप्ता, आशुतोष चक्रवर्ती, इंदू कुमारी, प्रभाकर गुप्ता, विभाशा मुर्मू, निशा प्रेमिका सोरेन, मोहम्मद शाहजहां, नदीम सरवर, रजनीश आनंद, अनुज कुमार, शुभेंदु सिंह, चंदन कुमार दास, सुमित मिश्रा, योगेंद्र यादव, कपिल मंडल, नजीर इस्लाम, सुमित कुमार ने एक-एक पौधे रोपण कर अपनी बातों को रखा. साथ ही वन विभाग के फॉरेस्टर संजय हांसदा, मो मुख्तार आलम एवं अशोक दास ने भी एक-एक पौधा लगाया. वहीं समाजसेवी सह इसीएल कर्मी डॉ राधेश्याम चौधरी ने भी पौधरोपण किया. कार्यक्रम के दौरान कॉलेज पहुंचने पर मंत्री दीपिका पांडेय सिंह का सचिव नवल किशोर भगत ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया.
पर्यावरण से जुड़ी कविताओं से गुंजायमान हुआ कॉलेज
पौधरोपण कार्यक्रम के उपरांत कॉलेज प्रशाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका मंच संचालन डॉ राधेश्याम चौधरी ने किया. इस दौरान कॉलेज के छात्र शिवम राज ने स्वागत गीत से सभी को अभिभूत कर दिया. कॉलेज के नदीम सरवर ने कविता में ‘हिंदू-मुस्लिम की शान रखो’ की प्रस्तुति दी. अपने संबोधन में सचिव नवल किशोर भगत ने पर्यावरण के बचाव पर बल देते हुए अखबार के पहल की सराहना की. प्राचार्य प्रो सुधेश प्रसाद ब्रम्ह ने कहा कि आज कॉलेज के लिए बड़ा दिन है. अपने संबाेधन में प्रशाखा पदाधिकारी मलय कांति दास ने कहा कि प्रभात खबर ऐसे ही अखबार नहीं आंदोलन के पंच लाइन को कायम रखता है. आज भी अखबार अपने सामाजिक कार्य को पूरा करने में लगा है. वहीं पूर्व प्राचार्य परमानंद प्रसाद व प्रो आस्तिक मिश्रा ने शिक्षा के साथ पर्यावरण पर अपनी बातों को रखा. मंच संचालन के दौरान राधेश्याम चौधरी ने अपनी कविता ‘वतन के हालात पर रोना आता है’ की प्रस्तुति दी. मौके पर छात्र-छात्राओं में करिश्मा कुमारी, रेणु कुमारी, जयश्री कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, नुसरत जहां, तराना खातून, सबरीन खातून, दिव्या कुमारी, प्रमिला सोरेन, लखी मुनि कुमारी, संजुला मरांडी, अभिषेक कुमार, राजा कुमार, अमित कुमार, मनीष कुमार, शिवम कुमार, शिवम राज, फिरोज आलम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है