दिल्ली में संसद का विशेष सत्र चल रहा है. लोकसभा और राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा हो रही है. इसी क्रम में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा में विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस संविधान बचाने की बात करते हैं लेकिन इंदिरा गांधी ने संविधान में बदलाव किए. संविधान में सेक्युलर शब्द जोड़ा गया. उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरा विपक्ष मुस्लिम की राजनीति करती है.
नरेंद्र मोदी ने बदला संविधान : निशिकांत दुबे
निशिकांत दुबे ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी के कार्यकाल को भी आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि संविधान में सोशलिस्ट शब्द को जोड़ा गया. 42 वां संविधान संशोधन कर उसके साथ छेड़छाड़ की गई. नरेंद्र मोदी ने आर्टिकल 370 धारा हटाने के लिए संविधान बदला. उन्होंने अनुसूचित जाति और ओबीसी के लिए बदला है.
झारखंड सरकार पर लगाया बड़ा आरोप
निशिकांत दुबे ने झारखंड सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार ने मेरे उपर 80 केस किए. राज्य सरकार ने केसों में लड़ने के लिए 10 करोड़ रुपये खर्च किया. मेरी पत्नी, भाई और बच्चों के उपर केस किया गया. मेरे 80 साल के पिता के उपर केस किया गया. निशिकांत दुबे अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा पेश राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर बोल रहे थे.
राज्य सरकार पर घुसपैठियों के आश्रय देने का आरोप
निशिकांत दुबे ने झारखंड सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए बोला कि राज्य सरकार वोटबैंक की राजनीति करने के लिए बांग्लादेशी घुसपैठियों को आश्रय देती है. उन्होंने कहा कि सदन में उन्होंने 200 बार कहा कि उनके इलाके में घुसपैठियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आदिवासियों की संख्या में लगातार गिरवाट नजर आ रही है. आदिवासी लड़कियों को घुसपैठिये अपना निशाना बना रहे हैं. उन्होंने झारखंड के गोपीचक गांव का जिक्र किया और कहा कि 15 दिन पहले घुसपैठियों ने गांव पर हमला किया और घरों को जलाया और महिलाओं के साथ बदसलूकी की.
राहुल गांधी पर कसा तंज
निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि भगवान शंकर की तस्वीर दिखाने के लिए उन्हें मंदिर जाना चाहिए. संसद में तस्वीरों को क्यों दिखाया. दरअसल, सोमवार को राहुल गांधी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देने के दौरान विभिन्न धर्मों से जुड़ी तस्वीरें दिखाई थी.
Also Read : Lok Sabha: इस चुनाव में सांप्रदायिक राजनीति का अंत हुआ, लोकसभा में बोले अखिलेश यादव