Nishikant Dubey: गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि राज्य में BJP चार मुद्दे (आदिवासी अस्मिता, भ्रष्टाचार, बांग्लादेशी घुसपैठिये व बेरोजगारी) पर चुनाव लड़ रही है. राज्य सरकार ने आज तक युवाओं को रोजगार नहीं दिया. हेमंत सरकार के कारण बांग्लादेशी आदिवासियों की जमीन पर कब्जा कर बहू बेटियों के सम्मान के साथ खेल रहे हैं. भाजपा की सरकार बनने पर आदिवासियों की जमीन वापस की जायेगी.
झारखंड में लाएंगे एनआरसी
बांग्लादेशी घुसपैठियों पर बोलते हुए दुबे ने कहा कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद राज्य में एनआरसी लाएंगे. एनआरसी लाकर बांग्लादेशी घुसपैठियों को भगाया जायेगा. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से वर्तमान समय में संताल परगना में करीब 20 से 25 लाख मुस्लिम आबादी बढ़ गयी है, वहीं आदिवासियों की आबादी जहां 45 प्रतिशत थी, वह घट कर 28 प्रतिशत हो गयी है. यह हाइकोर्ट की टिप्पणी में है.
संताल परगना में सभी वर्गों को ध्यान में रखकर दिया गया टिकट : दुबे
दुबे ने कहा कि गोड्डा से अमित मंडल 50 हजार मतों से चुनाव जीतेंगे. निशिकांत दुबे ने संताल परगना की सीटों पर चर्चा कर कहा कि यहां सभी वर्गों के साथ जाति को ध्यान में रखकर टिकट बांटा गया है. भाजपा सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि 13 व 14 नवंबर को पीएम का संताल परगना में कार्यक्रम की संभावना है.
डॉ इरफान का विवेक मर गया
डॉ निशिकांत दुबे ने डॉ इरफान अंसारी द्वारा सीता सोरेन पर की गयी टिप्पणी पर कहा कि उनकी बुद्धि भ्रष्ट हो गयी है. विवेक भी मर गया है.
Also Read: सीता सोरेन हुई भावुक, कहा- माफ नहीं करूंगी इरफान अंसारी को, पार कर गये हैं सारी हदें