एमओआइसी ने की नियमित टीकाकरण की समीक्षात्मक बैठक
कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा में एमओआइसी सह चिकित्सा प्रभारी डॉ मोहन पासवान की अध्यक्षता में नियमित टीकाकरण के छठे सप्ताह की समाप्ति के उपरांत समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य रूप से चिकित्सा प्रभारी डॉ पासवान ने निर्देश दिया कि सभी चिकित्सक, एएनएम, सीएचओ अपने क्षेत्र में एएफपी एवं मिजिल्स से संबंधित मरीजों की पहचान कर अस्पताल को सूचित करेंगे. कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती है. कर्मी को अपनी जिम्मेवारी व कार्य के प्रति जवाबदेह रहने की बात कही. बैठक में डॉ सूर्यकांत गुलाठी, स्वास्थ्यकर्मी चंद्रशेखर चौधरी, पंकज कुमार, प्रीति सागर समेत डब्लूएचओ व यूनिसेफ के कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है