धान के पुंज में लगी आग, हजारों की संपत्ति जलकर राख
आग की तेज लपटों के आगे किसी की एक न चली
महागामा प्रखंड के विश्वासखानी गांव के पूर्वी बहियार के खलिहान में रखे धान के पुंज में आग लगने से लगभग तीन बीघे के धान का फसल जलकर खाक हो गया. घटना बृहस्पतिवार दिन के करीब 11 बजे के आसपास की है. आग लगने का कारण स्पष्ट रूप से किसी को कुछ नहीं पता है. किसान चंदेश्वरी यादव ने कहा कि ये आग किसी के द्वारा जान-बूझकर लगाया गया है. इधर आग लगने की खबर जैसे ही ग्रामीणों को लगी, तो गांव वाले आग पर काबू पाने के दौड़ पड़े. लेकिन आग की तेज लपटों के आगे किसी की एक न चली और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस घटना में सारा फसल जलकर खाक हो गया. वहीं ग्रामीणों द्वारा बहियार में बोरिंग मशीन से लगातार दो घंटे पानी का छिड़काव किया गया. अगलगी की घटना में किसान चंदेश्वरी यादव का लगभग तीन बीघा धान का फसल जलकर खाक हो गया. इधर आग लगने से किसानों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पीडित किसान ने प्रशासन से उचित मुआवजा का गुहार लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है