तीन दिनों में 21 लोगों ने खरीदा नामांकन पत्र

अब तक कुल 21 लोगों द्वारा खरीदा जा चुका है नामांकन

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 10:37 PM

गोड्डा लोस चुनाव में तीन दिनों में कुल 21 लोगों ने नामांकन परचा खरीदा है. पहले ही दिन भाजपा प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे सहित कुल 12 लोगों ने नामांकन परचा खरीदा था. वहीं दूसरे दिन 08 मई को नामांकन के दूसरे दिन इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव के साथ अब तक कुल 21 लोगों द्वारा नामांकन पर्चा खरीदा गया है. तीसरे दिन गुरुवार को भी कुल तीन नॉमिनेशन पर्चा की खरीददारी की गयी. वहीं कुल तीन लोगो द्वारा अब तक नामांकन पर्चा दाखिल किया गया है. नामांकन पर्चा खरीदे जाने को लेकर गुरुवार को भी समाहरणालय में पर्चा खरीदे जाने वाले स्थल पर भीड़भाड़ देखी गयी. हालांकि पहले दिन से कम पर्चा की खरीददारी की गयी. वहीं आज शुक्रवार को होने वाले नामांकन पर जिलेवासियों की निगाहें टिकी है. मालूम हो कि आज भाजपा प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे का नामांकन होना है. इसको लेकर समाहरणालय परिसर में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. नामांकन को लेकर आज शहर बाजार में गहमा गहमी दिखेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version