यह समय विधायक चुनने का नहीं, बल्कि राज्य में डबल इंजन की सरकार बनाने का है : अमित मंडल
नामांकन के बाद गोड्डा विधायक अमित मंडल अपने आवास से हाट मैदान चुनावी जनसभा कार्यक्रम में पहुंचे थे. श्री मंडल का वहां भारी भरकम माला से स्वागत किया गया.
गोड्डा. नामांकन के बाद गोड्डा विधायक अमित मंडल अपने आवास से हाट मैदान चुनावी जनसभा कार्यक्रम में पहुंचे थे. श्री मंडल का वहां भारी भरकम माला से स्वागत किया गया. कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. हाट मैदान में सभा को संबोधित करते श्री मंडल ने कहा कि यह समय विधायक चुनने का नहीं, बल्कि राज्य में डबल इंजन की सरकार लाने का है. बताया कि जिस प्रकार से गोड्डा लोस में सांसद डाॅ निशिकांत दूबे ने विकास का काम किया है, उसी प्रकार विपक्ष में रहते हुए उन्होंने गोड्डा विस के लिए कई योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया है. बताया कि इस मामले में सांसद डाॅ दूबे राम हैं, तो वे लक्ष्मण की भूमिका में हैं. कहा कि राज्य में यदि डबल इंजन की सरकार बनती है, तो राज्य का बेहतर तरीके से विकास होगा. कहा कि गोड्डा में रघुवर दास के समय कई योजनाओं को पूरा किया गया. इसके बाद भी गोड्डा से बसंतराय के पथ का चौड़ीकरण का काम बच गया था, जिसको उन्होंने पूरा किया है. आज न कल इस रोड का निर्माण शुरू हो जायेगा. बताया कि उन्होंने अपने विधायकी में गोड्डा विस के पथरगामा, बसंतराय व गोड्डा में कई योजनाओं को उतारा, लोगों के बीच कोरोना काल में बने रहे, कई लोगों के कल्याणकारी कामों को पूरा किया. आज उन्हें विश्वास है कि यहां कि जनता उन्हें जाति समीकरण छोड़ कर अपने वोट से जीत दिलायेगी. कहा कि इस बार उन्हें पथरगामा से निर्णायक बढ़त मिलेगी व गोड्डा से जीत तय होगी. बताया कि इस बार भाजपा ने गोड्डा विस से वोट का लक्ष्य 1.5 लाख रखा है, यह वोट इसलिए आयेगा कि भाजपा ने सबका साथ, सबका विकास का नारा बुलंद किया है. बताया कि आनेवाले समय में उन्होंने प्रण किया है कि स्वयं सहायता समूह की दीदियों के लिए कलस्टर भवन का निर्माण किया जायेगा. पीएम मोदी के नारे महिला सशक्तीकरण को वे और भी मजबूत करेंगे. कहा कि उनके क्षेत्र में किसी चौक-चौराहों पर गुंडागर्दी नहीं हुई. शांति व्यवस्था बहाल रही. श्री मंडल ने हाथ उठाकर आये महिलाओं से अपनी जीत का आशीर्वाद मांगा. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा, महामंत्री राजेश टेकरीवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश झा, राजीव मेहता, दिलीप सिंह, लक्ष्मी चक्रवर्ती, सियाराम भगत, आजसू के देंवेंद्र महतो, पवन कुमार झा, कृष्ण कन्हैया, सुभाष यादव, बब्लू सिंह समेत मंच पर कई नेता जुटे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है