गोड्डा से राजद के संजय यादव, पोड़ैयाहाट से भाजपा के देंवेंद्रनाथ सिंह व कांग्रेस के प्रदीप यादव, महगामा से भाजपा के अशोक भगत समेत 18 ने दाखिल किया नामांकन पर्चा
गोड्डा व महागामा में दिखी गहमागहमी, सुरक्षा का किया गया था पुख्ता इंतजाम
गोड्डा, महागामा. जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र से सोमवार को कुल 18 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. इसमें पोड़ैयाहाट से गोड्डा विस क्षेत्र से नौ, पोड़ैयाहाट से छह और महागामा के तीन उम्मीदवार शामिल हैं. गोड्डा से राजद प्रत्याशी के रूप में संजय प्रसाद यादव, पोड़ैयाहाट के कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव व भाजपा के देवेंद्रनाथ सिंह ने नामांकन परचा दाखिल किया हैं. देवेंद्रनाथ सिंह के साथ गोड्डा सांसद डा निशिकांत दुबे भी नामांकन कार्यक्रम में पहुंचे थे. राजद प्रत्याशी संजय प्रसाद यादव ने गोड्डा से दो सेट में निर्वाची पदाधिकारी बैजनाथ उरांव के समक्ष व पोड़ैयाहाट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव ने दो सेट में व भाजपा के प्रत्याशी देवेंद्रनाथ सिंह ने भी दो सेट में निर्वाची पदाधिकारी रीतेश कुमार जायसवाल के समक्ष नामांकन परचा दाखिल किया है. इसके अलावा गोड्डा से नामांकन करनेवाले प्रत्याशियों में निर्दलीय प्रखर कुमार, प्रीतम सिंह, सोशलिस्ट युनिटी ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट के राजू कुमार, निर्दलीय हेमकांत ठाकुर, पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटिक के बलराम पासवान, निर्दलीय अरविंद रामदास, समता पार्टी के नूरहसन, आजाद समाज पार्टी कांशीराम के रंजीत कुमार ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है, जबकि पोड़ैयाहाट से भाजपा से देवेंद्रनाथ सिंह व कांग्रेस के प्रदीप यादव के अलावा बहुजन समाज पार्टी के संजय यादव ने दो सेट में, लोकहित अधिकार पार्टी के जय प्रकाश दास ने एक सेट में, निर्दलीय मुकेश टुडू ने दो सेट में, ठाकुर विक्रम सिंह ने एक सेट में नामांकन परचा निर्वाची पदाधिकारी रीतेश जायसवाल के समक्ष दाखिल किया. वहीं महागामा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार भगत, एआइएमआइएम प्रत्याशी कामरान खान व निर्दलीय प्रत्याशी हारुन रशीद ने एसडीओ कार्यालय में नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस दौरान प्रत्याशियों ने अपने-अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे. भाजपा प्रत्याशी महागामा दुर्गा मंदिर प्रांगण से तथा एआइएमआइएम प्रत्याशी कामरान खान केंचुआ चौक और निर्दलीय प्रत्याशी हारुन रशीद बसुआ चौक से समर्थकों के साथ एसडीओ कार्यालय नामांकन करने पहुंचे. नामांकन के बाद समर्थकों ने अपने-अपने प्रत्याशियों का माला पहनाकर स्वागत किया. नामांकन के दौरान विभिन्न पार्टी समर्थकों ने प्रत्याशियों के पक्ष में नारेबाजी की. एसडीओ आलोक वरण केसरी ने बताया कि तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. वही अब तक निर्दलीय प्रत्याशी मो शाहजहां आलम, बाबूलाल साह, शंभू ठाकुर, मेरा अधिकार राष्ट्रीय दल से पवन तूरी, विश्व शक्ति पार्टी से तौकीर उस्मानी समेत कुल 14 नामांकन पर्चा खरीदा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है