11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच साल में क्षेत्र का जो विकास किया, वह भाजपा ने 15 वर्षों में नहीं किया : दीपिका

ईडी व सीबीआइ के भरोसे चल रही है केंद्र सरकार : अलका लांबा

मेहरमा. महागामा से महागठबंधन की ओर से कांग्रेस से घोषित प्रत्याशी कृषि पशुपालन सहकारिता मंत्री सह महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने नामांकन करने के बाद महागामा के ऊर्जानगर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इसमें कृषि मंत्री के अलावा कांग्रेस महिला आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा, छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री मोहन बरगान, अति पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश प्रजापति, पीरपैंती के पूर्व विधायक रामविलास पासवान, बिहार-झारखंड के सम्मिलित मंत्री अवध बिहारी सिंह मौजूद थे. कृषि मंत्री ने नामांकन से पूर्व देवघर के बाबा मंदिर में व महागामा के दुर्गा मंदिर में माथा टेका. कृषि मंत्री जैसे ही स्टेडियम पहुंची वैसे ही आये लोगों ने नहीं चलेगी झूठी सरकार, इस बार दीपिका की जीत 50 हजार के पार से पूरा स्टेडियम गुंजायमान हो गया. कृषि मंत्री ने कहा कि वह महागामा में बहू बनकर आयी, मगर आपने बहन-बेटी समझकर सेवा करने का मौका दिया. बताया कि महागामा की जनता ने जब जब याद किया, उनके सुख-दुख में दिन रात खड़ी रही. इसका अगर श्रेय महाठबंधन के कार्यकर्ताओें को जाता है. कृषि मंत्री ने कहा कि महागामा में जो विकास पांच वर्ष में हुआ है. भाजपा ने 15 वर्ष के शासनकाल में भी नहीं किया. वहीं कृषि मंत्री ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि केंद्र सरकार ने जैसे ही सूबे में महागठबंधन की सरकार बनी प्रधानमंत्री आवास को बंद कर दिया. लोग पेंशन के लिए भटकने लगे. राज्य के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास के बदले तीन कमरे, किचन व शौचालय के साथ अबुआ आवास मुहैया कराया. महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना देने का काम किया, जो अभी एक हजार रुपये दिया जाता है . दिसंबर से ढाई हजार रुपये मिलेगा. कहा अगर पुनः जिताकर जनता भेजेगी तो महागामा के छात्र मेडिकल, इंजीनियरिंग व लॉ की पढ़ाई यहीं से करेगे. कहा कि कृषि लोन माफी, अबुआ आवास, बिजली बिल माफी योजना से लोगों को लाभ पहुंचा है. कहा कि राहुल गांधी किसानों के हित के बारे में बराबर सोचते हैं. इसलिए उन्होंने 50 हजार से दो लाख तक का कृषि ऋण माफ कर दिया. कांग्रेस महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा कि 30 वर्ष से दीपिका जी को जानती हूं. उन्होंने पार्टी के लिए संघर्ष किया है. भाजपा की सरकार ईडी, सीबीआई के भरोसे चल रही है. राज्य के मुख्यमंत्री को जेल भेजा जाता है. राहुल गांधी के न्याय यात्रा से भाजपा की सरकार घबरा गयी है. निश्चित तौर पर झारखंड और महाराष्ट्र में महागठबंधन की सरकार बनेगी. अति पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश प्रजापति ने कहा कि भाजपा की सरकार आपके पैसे को आपके बीच नहीं खर्च कर पूंजीपतियों को लोन के रूप में देती है, उनका लोन माफ भी कर रही है. इसके अलावा अन्य नेता ने भी अपनी बात को रखकर पुनः दीपिका पांडेय सिंह को जिताने का आग्रह किया. मंच पर काफी संख्या में महिला नेता मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें